बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीएम सुशील कुमार मोदी को हुआ कैंसर 

इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए बिहार से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कुछ नहीं कर पाएंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक्स पर दी है।

Apr 3, 2024 - 16:10
 11
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीएम सुशील कुमार मोदी को हुआ कैंसर 
Senior BJP leader CM Sushil Kumar Modi diagnosed with cancer

इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए बिहार से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कुछ नहीं कर पाएंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक्स पर दी है। सुशील मोदी ने एक्स पर लिखा,  पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ नहीं कर पाऊंगा। पीएम को सबकुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदैव आभार, सदैव समर्पित।
मिली जानकारी के मुताबिक सुशील मोदी को गले का कैंसर हुआ है और उनका इलाज एम्स दिल्ली और टाटा मेमोरियल सेंटर में चल रहा है।

 बिहार के डिप्टी सीएम के अलावा सुशील कुमार मोदी राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। इस साल पार्टी ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा। वे राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद सहित सभी 4 सदनों के सदस्य रह चुके हैं। 5 साल तक विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं।
 जन्म 5 जनवरी 1952 को पटना में जन्में सुशिल मोदी ने अपनी पढ़ाई पटना के सेंट माइकल स्कूल से कि गई। इन्होंने बीएससी की डिग्री बीएन कॉलेज पटना से ली। इसके बाद वह जय प्रकाश नारायण द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में शामिल हुए।

वह सक्रिय राजनीति में 1990 में आए और पटना केंद्रीय विधानसभा से चुनाव लड़ा था। जिसे अब कुम्हार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। उन्होंने पटना हाईकोर्ट में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जनहित याचिका दायर की थी, जिसे बाद में चारा घोटाले के रूप में जाना जाता था। 2004 में वह भागलपुर के निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकसभा के सदस्य बने।  इसके बाद वे लगातार बिहार की राजनीति में अहम भूमिका निभाते रहे।