जबलपुर में चार युवकों की हत्या से मची सनसनी 

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत टिमरी में सोमवार सुबह चार युवकों की हत्या हो गई।

Jan 27, 2025 - 16:46
 28
जबलपुर में चार युवकों की हत्या से मची सनसनी 
Sensation created by the murder of four youths in Jabalpur

पाटन के टिमरी का मामला, पुरानी रंजिश के चलते हत्याएं 

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत टिमरी में सोमवार सुबह चार युवकों की हत्या हो गई। युवकों के शव सड़क पर पड़े मिले। इन्हें सिर और गले पर बुरी तरह से वार कर मौत के घाट उतारा गया। शव को सड़कों पर अलग-अलग जगह लहुलुहान देखकर हर कोई दहशत में आ गया। मौके पर भीड़ इक_ा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस तो शव के पास खड़े लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। 

पुरानी रंजिश को लेकर हत्याकांड-

इधर परिजनों का आरोप है कि हत्या क्षेत्र के साहू परिवार के लोगों ने की है। उन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर यह हत्याकांड को अंजाम दिया। हमले में चार युवक की मौत हो गई वहीं दो बुरी तरह घायल हुए है जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच पुराना विवाद था, इसी बात पर आज दोनों पक्षों में सुबह 9:30 एक बैठक थी। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि सामने का पक्ष साहू परिवार हथियारों से लैस है और मौका पाते ही इनके द्वारा सभी पर चाकुओं और डंडों से वार कर दिया, इसमें दूसरे पक्ष के चार लोगों की मौत हो गई है।

आरोपियों को गिरफ्तार करो-

जानकारी अनुसार, मृतकों के नाम अनिकेत दुबे, गुंजन पाठक, चंदन पाठक, समीर दुबे बताए जा रहे हैं। परिजन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव रखकर प्रदर्शन किया। जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शीघ्र कार्रवाही का भरोसा दिया।