ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर,दंपती और उनके जवान बेटे की बेरहमी से हत्या 

बिजनौर में हुए तिहरे हत्याकांड से पूरे शहर मे सनसनी फैल गई। भीड़भाड़ वाली कॉलोनी में एक दंपती और उनके जवान बेटे की पेंचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का दावा कर रही है।

Nov 10, 2024 - 12:27
 2
ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर,दंपती और उनके जवान बेटे की बेरहमी से हत्या 
Sensation due to triple murder in Bijnor

उतरप्रदेश (UP) के बिजनौर (Bijnor) की खलीफा कालोनी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। जहा पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने छानबीन शुरू की। इस दौरान भारी भीड़ एकत्र हो गई। खलीफा कालोनी में रहने वाले मंसूर और उसकी पत्नी 48 वर्षीय उबैदा खून से लथपथ हालत में घर के बरामदे में पड़े थे। घर की तलाशी ली तो दूसरे कमरे में उनके 18 वर्षीय बेटे याकूब का भी खून से लथपथ शव मिला। तीनों को पेंचकर गोदकर बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था। 

मृतक मंसूर पेशे से कबाड़ी का काम करता था। और अपने परिवार के साथ टूटे-फूटे मकान में रह रहा था। आरोपियों ने किन कारणों के चलते वारदात को अंजाम दिया ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

मौके पर पहुंचे एसपी अभिषेक झा 

तिहरे हत्याकांड (Triple murder case) से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी (SP) अभिषेक झा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। लेकिन मौके पर कोई हथियार नहीं मिला। प्रारंभिक जाच मे शव के घाव को देखकर पेचकस से गोदकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। हत्यारों की संख्या भी एक से अधिक मानी जा रही है। दस फीट की दीवार फांदकर हत्यारे घर के अंदर आए और वारदात की अंजाम देकर दीवार फांदकर ही फरार हो गए । फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। 

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।