जबलपुर के शफीक ने अजमेर में लगाई फांसी
जबलपुर के ठक्कर ग्राम वार्ड स्थित गरीब नवाज मदरसा के पास रहने वाले 29 वर्षीय शफीक खान नामक युवक ने अजमेर नला बाजार के एक गेस्ट हाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर के ठक्कर ग्राम वार्ड स्थित गरीब नवाज मदरसा के पास रहने वाले 29 वर्षीय शफीक खान नामक युवक ने अजमेर नला बाजार के एक गेस्ट हाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी अनुसार विगत बुधवार को मृतक शफ़ीक़ खान दरगाह जियारत के लिए अजमेर पहुंचा और पांच दिन के लिए आशियाना गेस्ट हाउस में ठहरा था। गुरुवार तड़के करीब 4 बजे उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गेस्ट हाउस कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस ने मौका, मुआयना किया। पुलिस को मृतक के सामान में उसका आधार कार्ड मिला है जिससे उसकी पहचान हुई। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन की कॉल हिस्ट्री की जांच की। इसमें उसके पास सबसे ज्यादा फोन पत्नी के आना पाया गया। पुलिस ने जबलपुर में रहने वाले मृतक के परिजन को संपर्क कर सूचना दी। फ़ोटो वीडियो भेज कर मृतक की शिनाख्त की गई, उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद जबलपुर के लिए रवाना किया गया।