तरनतारन में महिला के साथ हुई शर्मनाक हरकत, लोग बनाते रहे वीडियो 

तरनतारन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां को अपने बेटे   के प्रेम विवाह का खामियाजा भुगतना पड़ा। कस्बा वल्टोहा की रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम विवाह करने वाले युवक की मां को अर्धनग्न कर गलियों में दौड़ाया।

Apr 6, 2024 - 16:00
 9
तरनतारन में महिला के साथ हुई शर्मनाक हरकत, लोग बनाते रहे वीडियो 
Shameful incident happened with a woman in Tarn Taran, people kept making videos

तरनतारन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां को अपने बेटे  के प्रेम विवाह का खामियाजा भुगतना पड़ा। कस्बा वल्टोहा की रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम विवाह करने वाले युवक की मां को अर्धनग्न कर गलियों में दौड़ाया। मौके पर मौजूद कुछ लोग घटना का वीडियो बनाने लगे और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को नामजद कर कुल पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, इस घटना पर महिला आयोग ने भी रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने भी पुलिस से रिपोर्ट मांगी है कि इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है।

जानिए क्या है मामला-

थाना वल्टोहा की पुलिस को महिला ने बताया कि उसके बेटे ने पड़ोस में रहती युवती के साथ कोर्ट मैरिज की थी। इसी रंजिश के तहत 31 मार्च की शाम करीब छह बजे आरोपी शरणजीत सिंह उर्फ सन्नी, गुरचरण सिंह, कुलविंदर कौर उर्फ मनी और दो अज्ञात व्यक्ति उसके घर के बाहर आए और चिल्लाने लगे। 
शोर सुनकर जब वह घर से बाहर निकली तो आरोपियों ने उसके साथ कोर्ट मैरिज की बात करते हुए उसके गले में हाथ डाल दिया। उसकी कमीज फाड़ कर उसे अर्धनग्न कर दिया और गलियों में दौड़ाया। वह मदद के लिए चिल्लाई, तो उसका पति और अन्य लोग इकट्ठा हो गए। महिला ने आगे बताया कि जब आरोपी उसे अर्धनग्न कर दौड़ा रहे थे तो किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। इतना ही नहीं, आरोपी वीडियो भी बनाते रहे, जिसका एक राहगीर ने विरोध किया तो आरोपी ने वीडियो बनाना बंद कर दी। इस सब के बावजूद आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

भिखीविंड के डीएसपी प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि इस  पीड़िता के बयान के मुताबिक शरणजीत सिंह, गुरचरण सिंह, कुलविंदर कौर निवासी वल्टोहा और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं।

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाही-

महिला ने आरोप लगाया कि 31 मार्च की रात को ही वे पुलिस के पास जाकर शिकायत की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। यहाँ तक की पुलिस ने मामला भी चार अप्रैल को दर्ज किया।