शहनाज और सलमान ने दी थी स्वामी राघव देवाचार्य को सर तन से जुदा की धमकी

जगद्गुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सर तन से जुदा की धमकी देने वाले दो और आरोपियों को पुलिस ने दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

Apr 18, 2025 - 15:19
 17
शहनाज और सलमान ने दी थी स्वामी राघव देवाचार्य को सर तन से जुदा की धमकी
Shehnaaz and Salman had threatened to behead Swami Raghav Devacharya

जगद्गुरु धमकी मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर- जगद्गुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सर तन से जुदा की धमकी देने वाले दो और आरोपियों को पुलिस ने दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। अब तक इस मामले में कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या तीन हो गई है। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद शहनाज और सलमान बंगाली नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों युवकों ने ही सोशल मीडिया के जरिए जगतगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सर तन से जुदा करने और उनके टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी थी। अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के निशाने पर 15 से 20 इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी आ गए हैं जिनकी पुलिस के द्वारा सघन पड़ताल की जा रही है। माना जा रहा है कि इस मामले में आने वाले दिनों में कुछ और युवकों की गिरफ्तारी होगी।

सड़क पर उतरकर आंदोलन का ऐलान तो आनन फानन में दबोचे गए आरोपी -

जगद्गुरु स्वामी राघव देवाचार्य ने 11 अप्रैल को मदन महल थाने में उन्हें सर तन से जुदा और उनके टुकड़े टुकड़े करने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर न केवल स्वामी राघव देवाचार्य बल्कि हिंदूवादी संगठनों ने भी आक्रोश जताया था, यहां तक कि हिंदूवादी संगठनों के द्वारा 18 अप्रैल को सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन का ऐलान भी किया गया था, संभावित विरोध और प्रदर्शन को देखते हुए ही बीती रात पुलिस ने आनन फानन में दो फरार आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।