इस्तीफा देकर शेख हसीना ने छोड़ा बांग्लादेश, प्रधानमंत्री आवास में घुसे हजारों प्रदर्शनकारियों ने इस्तीफे पर मनाया जश्न, बांग्लादेश की सेना के हाथ में पहुंची है देश की सत्ता

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पद से इस्तीफा देते हुए देश छोड़ दिया है। हसीना के राजधानी ढाका छोड़ने की सूचना के साथ उनके इस्तीफे की मांग कर रहे लोग पीएम हाउस में घुस गए हैं। बांग्लादेश के पीएम के निवास गोनो भवन के दरवाजे खोलते हुए लोग अंदर घुसे और यहां जश्न मनाया।

Aug 5, 2024 - 17:16
 84
इस्तीफा देकर शेख हसीना ने छोड़ा बांग्लादेश, प्रधानमंत्री आवास में घुसे हजारों प्रदर्शनकारियों ने इस्तीफे पर मनाया जश्न, बांग्लादेश की सेना के हाथ में पहुंची है देश की सत्ता
Sheikh Hasina left Bangladesh after resigning, thousands of protesters entered the Prime Minister's residence and celebrated her resignation, the power of the country has passed into the hands of the Bangladesh Army

ढाका। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पद से इस्तीफा देते हुए देश छोड़ दिया है। हसीना के राजधानी ढाका छोड़ने की सूचना के साथ उनके इस्तीफे की मांग कर रहे लोग पीएम हाउस में घुस गए हैं। बांग्लादेश के पीएम के निवास गोनो भवन के दरवाजे खोलते हुए लोग अंदर घुसे और यहां जश्न मनाया। द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे गोनो भवन के दरवाजे खोल दिए और लोग प्रधानमंत्री आवास के परिसर में प्रवेश कर गए। इससे पहले हसीना अपनी बहन के साथ यहां से जा चुकी थीं। बताया गया है कि वह जाने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड करना चाहती थीं लेकिन उनको इसकी इजाजत नहीं दी गई।
ढाका में पीएम हाउस का दरवाजा खोलते और अंदर घुसते लोगों का वीडियो भी सामने आया है। इसमें हजारों लोगों को बेखौफ पीएम हाउस में हुडदंग करते देखा जा सकता है। सुरक्षाकर्मी या पुलिस का कोई कर्मचारी वहां नहीं दिख रहा है। इससे साफ है कि सेना ने प्रदर्शनकारियों को खुली छूट दे रखी है। यहां तक कि लोग पीएम हाउस से बहुत से सामान भी उठाकर ले जा रहे हैं। सामने आए फुटेज में प्रदर्शनकारियों को राजधानी ढाका में प्रधान मंत्री के आधिकारिक आवास से कुर्सियां और सोफा जैसा सामान ले जाते हुए देखा गया है। ढाका में बंग्लादेश को बनाने वाले शेख मुजीब की मूर्ति भी तोड़ दी गई है।
इधर, बताया गया है कि शेख हसीना ने सुरक्षित स्थान के लिए उड़ान भरी है। दावा किया जा रहा है कि वह पश्चिम बंगाल आ रही हैं। हालांकि अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दूसरी ओर बांग्लादेश की राजधानी में अराजकता चरम पर पहुंच गई है। ढाका में भारी भीड़ उमड़ रही है और सेना लोगों को शहर में आने से नहीं रोक रही है। माना जा रहा है कि सेना प्रमुख के भाषण के बाद सेना मोर्चा संभाल सकती है।
बांग्लादेश में बीते कुछ दिन में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदला है। बांग्लादेश में बीते कुछ दिन में हुए प्रदर्शन में 300 लोगों की जान गई है। रविवार को हसीना के इस्तीफे की मांग के दौरान हुए हिंसा में कुछ घंटों के भीतर ही 100 लोगों की जान गई। इसके बाद राजधानी ढाका पर प्रदर्शनकारियों ने पूरी तरह कब्जा कर लिया। इसके बाद हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।