सिद्धू मूसेवाला के परिवार को मिला लीगल नोटिस 

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के घर में अभी खुशी आई ही थी की उसके बीच एक और परेशानी सामने आ गई है। सिद्धू मूसेवाला की मां ने रविवार को बेटे को जन्म दिया था।

Mar 20, 2024 - 15:11
 27
सिद्धू मूसेवाला के परिवार को मिला लीगल नोटिस 
Sidhu Moosewala's family received legal notice

आईवीएफ तकनीक से बेटे का जन्म, पिता ने वीडियो बनाकर कि आपत्तिजनक सवाल

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के घर में अभी खुशी आई ही थी की उसके बीच एक और परेशानी सामने आ गई है। सिद्धू मूसेवाला की मां ने रविवार को बेटे को जन्म दिया था। दरअसल मूसेवाला की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में आईवीएफ तकनीक के जरिये बच्चे को जन्म दिया था। 

आईवीएफ के लिए भारत में अधिकतम उम्र 50 वर्ष है जिसके चलते कारण चरण कौर विदेश से इस तकनीक के जरिए गर्भवती हुईं थीं। परिजनों को अब इस मामले में लीगल नोटिस भेजने की बात सामने आई है।  
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वे कहते दिख रहे है कि वाहेगुरु के आशीर्वाद से हमें हमारा शुभदीप वापस मिला, लेकिन सरकार परेशान कर रही है और वे बच्चे से संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए कह रहे हैं। वे यह साबित करने के लिए कह रहे हैं कि बच्चा वैध है या नहीं। मुख्यमंत्री भगवंत मान से अनुरोध किया कि वे मां और बच्चे का इलाज पूरा होने दें, और फिर वह उनके मानदंडों का पालन करेंगे और सभी सवालों के जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि आईवीएफ प्रक्रिया के लिए सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया था और वह दस्तावेज भी प्रस्तुत करेंगे।

क्या आईवीएफ तकनीक-

आईवीएफ को इन विट्रो फर्टिलाइजेशन के नाम से भी जाना जाता है। जब महिला का शरीर एग को फर्टिलाइज करने में समक्ष नहीं होता तो उसे लैब में फर्टिलाइज कराया जाता है। आईवीएफ को हिंदी भाषा में भ्रूण प्रत्यारोपण भी कहा जाता है और इस तकनीक से जन्म लेने वाले बच्चों को टेस्ट ट्यूब बेबी कहा जाता है।

50 की उम्र तक ही कर सकते है आईवीएफ-

इंडियन सोसायटी ऑफ असिस्टेड रिप्रोडक्शन चंडीगढ़ शाखा की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. जीके बेदी ने बताया कि भारतीय कानून में 50 साल से ज्यादा की उम्र में आईवीएफ तकनीक का उपयोग नहीं किया जा सकता है।