एक दूजे के हुए सिंधू और वेंकट
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू शादी के बंधन में बंध गई हैं। उदयपुर में उन्होंने मंगेतर वेंकट दत्ता साई से शादी रचाई।

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू शादी के बंधन में बंध गई हैं। उदयपुर में उन्होंने मंगेतर वेंकट दत्ता साई से शादी रचाई। पारंपरिक शादी के परिधान में दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे। इस जोड़े ने अपने परिवारों और करीबी लोगों की उपस्थिति में एक-दूसरे के साथ सात जन्म तक साथ रहने की कसमें खाईं।
जानिए वेंकट दत्ता साई के बारे में-
सिंधू और वेंकट की सगाई शनिवार को हुई थी। वेंकट हैदराबाद के रहने वाले हैं। वह पोसाईडेक्स टेक्नोलॉजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वेंकट ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज से डिप्लोमा किया है। उन्होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ बिजनेस एडिमिनिस्ट्रेशन से बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया और फिर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बंगलूरू से डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की। वेंकट के लिंक्डिन प्रोफाइल के मुताबिक, वह इन हाउस कंसल्टेंट के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने अपनी प्रोफाइल में यह भी उल्लेख किया है कि वह आईपीएल टीम को भी प्रबंधित कर चुके हैं। इसके अलावा, 2019 से सोर एप्पल एसेट मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत रहे हैं और पोसाईडेक्स में कार्यकारी निदेशक के तौर पर भी काम किया है।
हैदराबाद में पार्टी 24 को-
यह जोड़ा 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेगा। सिंधू की शादी की रस्में 20 दिसंबर को संगीत कार्यक्रम से शुरू हुई थीं। इसके अगले दिन हल्दी, पेल्लीकुथुरू और मेहंदी की रस्में हुई। शादी के बारे में बात करते हुए सिंधू के पिता ने कहा था कि दोनों परिवार एक-दूसरे से अच्छी तरह से परिचित हैं, लेकिन शादी की योजना एक महीने के अंदर बनी। इस जोड़ी ने 22 दिसंबर की तारीख इसलिए चुनी क्योंकि सिंधू अगले साल से ट्रेनिंग और टूर्नामेंट्स में व्यस्त रहेंगी।