Singrauli Murder Case :पोस्टमार्टम हो चुके शवों को दोबारा लाया गया अस्पताल  

सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र बड़ोखर में हुए सामूहिक हत्याकांड में एक नया सुराग हाथ लगा है। जांच में जुटी पुलिस टीम को जैसे ही चिकित्सकों द्वारा यह बताया गया कि शरीर पर गोली के निशान मिले हैं।

Jan 6, 2025 - 14:38
Jan 6, 2025 - 14:41
 12
Singrauli Murder Case  :पोस्टमार्टम हो चुके शवों को दोबारा लाया गया अस्पताल  
Singrauli Murder Case: Postmortem bodies brought back to the hospital

  
सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र बड़ोखर में हुए सामूहिक हत्याकांड में एक नया सुराग हाथ लगा है। जांच में जुटी पुलिस टीम को जैसे ही चिकित्सकों द्वारा यह बताया गया कि शरीर पर गोली के निशान मिले हैं। वैसे ही पुलिस हरकत में आ गई। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जा चुका था। जिसे पुलिस द्वारा वापस अस्पताल मंगवाया गया। चार शवों में से तीन का सीटी स्केन रात में ही किया गया। जिसके बाद शरीर में गोली मिलने की पुष्टि की गई। एक शव को मर्चुरी में सुरक्षित रखा गया है जिसका सीटी स्केन किया जाना है। 
 
आपको बता दें कि 1 जनवरी को जयंत निवासी सुरेश प्रजापति अपने तीन साथियों राजेश साहू, जोगिंदर, राकेश कुमार सिंह के साथ पार्टी मनाने के लिए बड़ोखर सुरेश के मकान में गए थे। चार जवरी को चारों के शव निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में मिले थे। 

घटनास्थल पर मिली सामग्री ने किया हैरान 

बड़ाखेर के जिस घर में चारों लोग पार्टी करने गए थे, वहां पर पुलिस को जांच के दौरान आपत्तिजनक सामग्री व सेक्सवर्धक दवाइयां मिली हैं। पुलिस को जांच के दौरान घर के कमरे में खून के छीटें भी मिले हैं, जिसकी जांच में पुलिस जुटी है। इस मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। 

जानकारों का मानना है कि जिस किसी ने भी इन लोगों पर गोली चलाई है। वो प्रोफेशनल शूटर है क्योंकि गोली काफी नजदीक से मारी गई है। उसके बाद शवों को सैप्टिक टैंक में फेंक कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से कमरे की साफ-सफाई भी की गई है। इस घटना पर पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही घटना की जड़ तक पहुंचेंगे। इसके लिए 25 हजार रुपए के ईनाम की भी घोषणा की गई है।