साहब...फिजा बिगाड़ने वालों को न बख्शें

मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मढ़ई मस्जिद मामले को लेकर सोमवार को एक बार मुस्लिम समुदाय की ओर से जबलपुर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

Sep 30, 2024 - 16:55
Sep 30, 2024 - 17:19
 89
साहब...फिजा बिगाड़ने वालों को न बख्शें
Sir... don't spare those who spoil the atmosphere

मढ़ई मस्जिद मामल में मुस्लिम जनप्रतिनिधि मंडल ने अब एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मढ़ई मस्जिद मामले को लेकर सोमवार को एक बार मुस्लिम समुदाय की ओर से जबलपुर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें एक बार फिर मस्जिद को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा करने वाले और शहर की फिजा बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। 

मुस्लिम जनप्रतिनिधि मंडल में शामिल मंगल सिद्दीकी व अन्य नेताओं ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा विगत 26 सितम्बर को जिसपर उग्र प्रदर्शन कर शहर के माहौल को खराब करने की कोशिश की गई। वो निंदनीय है। मढ़ई स्थित मस्जिद के संबंध में झूठे और भ्रामक प्रचार करने वालों ने जिला प्रशासन को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। जिससे तनाव का माहौल है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की गई है। मुस्लिम जनप्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मढ़ई मस्जिद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जिस तरह से मस्जिद कमेटी और मुस्लिम समुदाय न्यायालीन प्रक्रिया का सम्मान करते हुए अपनी बात रख रहा है। उसी तरह विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जैसे संगठनों को भी विचाराधीन मामले में संयम बरतना चाहिए।

मस्जिद के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों पर लगे रोक 

मढ़ई मस्जिद मामले में सोमवार शाम को कांग्रेस के मुस्लिम पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रकरण में मस्जिद का पक्ष रखने और दुष्प्रचार करने वालों पर रोक लगाने मांग की गई है। कांग्रेस पार्षद गुलाम हुसैन, अख्तर अंसारी, वकील अंसारी, पार्षद पति गुड्डू नबी और याकूब अंसारी के साथ बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने बताया कि मस्जिद कमेटी के पास तमाम जरूरी काजगात हैं। सीमांकन होने से और भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। चूंकि प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इसलिए मस्जिद के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले और शहर में तनाव की स्थिति पैदा करने वालों पर उचित कार्रवाई हो।