हरियाणा में कांग्रेस का हाथ बदलेगा हालात

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र हाथ बदलेगा हालात के नाम से जारी किया गया है।

Sep 28, 2024 - 15:22
 7
हरियाणा में कांग्रेस का हाथ बदलेगा हालात
Situation will change in favor of Congress in Haryana

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र हाथ बदलेगा हालात के नाम से जारी किया गया है। कार्यक्रम चंडीगढ़ में आयोजित किया गया था जिसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, पार्टी के प्रदेश प्रधान उदयभान और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत उपस्थित रहे। विदेशों में नौकरियों के लिए कांग्रेस ने युवाओं की राह आसान बनाने के लिए हरियाणा विदेशी रोजगार बोर्ड बनाने का वादा किया है। 

कांग्रेस के घोषणापत्र में राजस्थान सरकार की तर्ज पर 25 लाख तक का इलाज निशुल्क, सस्ती शिक्षा, महिलाओं की समस्याओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, छात्राओं के लिए मुफ्त पिंक मिनी बस और पिंक ई रिक्शा की सुविधा, किसानों के लिए किसान आयोग का गठन, एमएसपी की कानूनी गारंटी, किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को मिलेगा शहीद का दर्जा,-एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू करेंगे के साथ दो लाख सरकारी नौकरियां सहित अन्य वादे शामिल हैं।  घोषणा पत्र में हिमाचल सरकार की तर्ज पर 18 से 60 साल तक महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये के साथ किसानों को फसल खराब पर तुरंत मुआवजा देने का वादा किया गया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ओबीसी के लिए क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख रुपये तक बढ़ाने और 25 लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का वादा किया है।