स्मृति मंधाना की रिकॉर्डतोड़ पारी, आयरलैंड के खिलाफ ठोका शतक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार शतक लगाया और कई अहम रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

Jan 15, 2025 - 16:21
 15
स्मृति मंधाना की रिकॉर्डतोड़ पारी, आयरलैंड के खिलाफ ठोका शतक
Smriti Mandhana's record-breaking innings, scored a century against Ireland

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार शतक लगाया और कई अहम रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। मंधाना का यह वनडे करियर का 10वां शतक था, और पिछले एक साल में उन्होंने इस प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, 2024 से अब तक वह वनडे में पांच शतक लगा चुकी हैं।

मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में अपने रौद्र रूप में खेलते हुए मेहमान टीम के गेंदबाजों को पूरी तरह से परेशान किया। इस दौरान उनका साथ युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल ने बखूबी निभाया। मंधाना और प्रतिका ने पहले विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी की, जो भारतीय महिला टीम के लिए वनडे में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई। मंधाना ने 80 गेंदों पर 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 135 रन बनाए, जिससे यह साझेदारी समाप्त हुई।

2024 से मंधाना का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इस अवधि में उन्होंने 16 पारियों में 62.25 के औसत और 105.06 के स्ट्राइक रेट से 996 रन बनाए, जिसमें पांच शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। पिछले एक साल में उन्होंने 123 चौके और 16 छक्के लगाए। 2025 में उनकी बेहतरीन शुरुआत रही, और अब तक तीन वनडे मैचों में 152.76 के स्ट्राइक रेट और 83 के औसत से 249 रन बना चुकी हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है।

नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में मंधाना ने भारतीय टीम की कमान संभाली और कप्तान के रूप में भी प्रभाव छोड़ा। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 249 रन बनाए, जिससे वह द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारत की दूसरी बल्लेबाज बन गईं। मिताली राज के पास इस रिकॉर्ड का शीर्ष स्थान है, जिन्होंने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में 251 रन बनाए थे।