सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने भी देखे कई उतार चढ़ाव

आज के समय में छोटे बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग तक सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। जिस तरह से बीमार होने पर दवाई की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह से लोगों को एनर्जेटिक फील करने के लिए मोबाईल और सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ता है।

May 25, 2024 - 17:59
 9
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने भी देखे कई उतार चढ़ाव
Social media platforms also saw many ups and downs

आज के समय में छोटे बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग तक सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। जिस तरह से बीमार होने पर दवाई की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह से लोगों को एनर्जेटिक फील करने के लिए मोबाईल और सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ता है। जिस तरह से सोशल मीडिया ने कई बदलावों का दौर देखा है। ऐसे में पहली नजर में लगता है कि इसका इतिहास भी लंबा होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। सोशल मीडिया की उम्र सिर्फ 26 वर्ष ही है। 1997 में इसकी शुरूआत हुई थी। जो आज तेजी से आगे बढ़ता दिख रहा है। आइए जानते हैं कि कैसे हुई थी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शुरूआत-

3 साल में ही बंद हुआ पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिक्सडिग्री

1997 में दुनिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिक्सडिग्री शुरू हुआ था। इसे एंड्रयू वेनरिच ने शुरू किया था। साल 2000 में इसके दस लाख से ज्यादा यूजर्स थे। इस प्लेटफॉर्म में यूजर्स एक प्रोफाइल सेट कर सकते थे। कनेक्शनों से चैट कर सकते थे, लेकिन उस समय इंटरनेट पर ठोस बिजनेस मॉडल नहीं था। इसलिए यह प्लेटफॉर्म 2000 में बंद हो गया था। 

ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आज भी हैं एक्टिव-

लिंक्डइन- आज इसमें 9 करोड़ यूजर्स हैं। 2003 में लिंक्डइन प्लेटफॉर्म की शुरूआत हुई थी। यह प्लेटफॉर्म लोगों के नेटवर्क को बढ़ाता है। जिससे उन्हें नौकरी मिल सके व शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्हें सहायता मिल सके। 
टि्वटर- अब इलॉन मस्क इसके मालिक, इसका लोगो भी बदला जा चुका है। 2006 में जैक डोर्सी, इवान विलियम्स, बिज स्टोन और नोआ ग्लास ने टि्वटर लॉन्च किया था। यह शुरू में 140 अक्षरों तक के छोटे संदेश लिखने की अनुमति देता था। अब टि्वटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया गया है और इसके मालिक इलॉन मस्क हैं। 
फेसबुक- पहले द फेसबुक नाम था। 2004 में फेसबुक की शुरूआत हुई(जिसे पहले द फेसबुक के नाम से जाना जाता था)। दुनियाभर में इसके 30 करोड़ यूजर्स हैं। 2012 में फेसबुक ने इंस्टाग्राम व 2014 में वॉट्सएप खरीदा था। 
माइस्पेस- यह अब म्यूजिक पोर्टल है। लिंक्डइन के तुरंत बाद, माइस्पेस अगस्त 2003 में लॉन्च हुआ था। यहां यूजर्स, फोटो शेयर कर सकते थे और गेम खेल सकते थे। 2013 में माइस्पेस एक म्यूजिक पोर्टल बन चुका है। 
रेडिट- 10 हजार कम्युनिची एक्टिव। 2005 में एलेक्सिस ओहानियन और स्टीव हफमैन ने रेडिट को लॉन्च किया था। यहां पर यूजर्स रुचि के विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। रेडिट में 10 हजार कम्युनिटी एक्टिव हैं।