शाही स्नान से पहले ही मची भगदड़
प्रयागराज महाकुंभ में आज भगदड़ मचने की घटना सामने आई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

प्रयागराज महाकुंभ में आज भगदड़ मचने की घटना सामने आई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की सूचना है। मेला प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गया है। प्रशासन ने आम जनता से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और संयम बनाए रखने की अपील की है।
इस घटना के चलते अखाड़ों का अमृत स्नान रोक दिया गया है, और सभी अखाड़ों ने मौनी अमावस्या पर होने वाला अमृत स्नान रद्द करने का निर्णय लिया है। घायलों को एंबुलेंस के जरिए महाकुंभ मेले में बने अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस घटना को लेकर बातचीत की है। वहीं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि अधिकतर श्रद्धालु संगम में स्नान करना चाहते हैं, जिससे यह स्थिति बनी। उन्होंने लोगों से अपील की कि जहां भी साफ जल मिले, वहीं स्नान करें।
मेला प्रशासन पूरी तरह से राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। यह हादसा मंगलवार देर रात करीब 2 बजे हुआ, जबकि आज मौनी अमावस्या के अवसर पर करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
गाजीपुर में वाराणसी की ओर जाने वाले वाहनों को रोका
गाजीपुर जिला प्रशासन ने मौनी अमावस्या के दौरान प्रयागराज में हुई भगदड़ की घटना के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इरज राजा के निर्देशानुसार, वाराणसी की ओर जाने वाले सभी वाहनों को रोका जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के मरदह और भांवरकोल कनेक्टिंग पॉइंट पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है।
नहीं निकल पाई शोभा यात्रा
मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के बाद पंचायती निरंजनी अखाड़े के दिगंबर नागा बाबा चिदानंद पुरी ने बताया कि एक अप्रत्याशित घटना के कारण अखाड़ों की शोभा यात्रा नहीं निकाली जा सकी। अब वे सीमित संख्या में पवित्र स्नान के लिए आ रहे हैं।