इंदौर, भोपाल समेट कई शहरों में स्टेट सीएसटी का छापा, 21 करोड़ की सामग्री जब्त
मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, सागर, गुना के साथ अन्य शहरों में स्टेट जीएसटी ने दबिश देकर अभी तक 21 करोड़ रुपए की सामग्री जब्त की जा चुकी है, जिसमें गारमेंट, मोबाइल और उससे जुड़ी एसेसीरिज सहित ज्वेलरी, बर्तन सहित अन्य सामग्री शामिल है। इनमें से अधिकांश फर्मों पर छापे की कार्रवाई के दौरान ही कर और जुर्माने की राशि हाथों हाथ वसूल भी की गई।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जीएसटी विभाग की कार्रवाई, आबकारी ने अवैध शराब पकड़ी
मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा नकदी के अलावा कई तरह की सामग्रियां भी बांटी जाती है, जिसके चलते एसजीएसटी मुख्यालय के निर्देश पर कई शहरों में लगातार छापामार कार्रवाई की जाती रही है। इंदौर, भोपाल, सागर, गुना व अन्य शहरों से अभी तक 21 करोड़ रुपए की सामग्री जब्त की जा चुकी है, जिसमें गारमेंट, मोबाइल और उससे जुड़ी एसेसीरिज सहित ज्वेलरी, बर्तन सहित अन्य सामग्री शामिल है। इनमें से अधिकांश फर्मों पर छापे की कार्रवाई के दौरान ही कर और जुर्माने की राशि हाथों हाथ वसूल भी की गई। दूसरी तरफ इंदौर संभाग में ही अभी तक 8 करोड़ रुपए की अवैध शराब भी जब्त की जा चुकी है।
चुनाव में शराब बांटने की प्रवृत्ति भी सबसे पुरानी है और अभी भी राजनीतिक दल और उससे जुड़े प्रत्याशी मतदान से पहले शराब बंटवाते भी हैं। इंदौर संभाग में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आचार संहिता लागू होते ही आबकारी विभाग द्वारा शराब के अवैध क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध संभागायुक्त दीपक सिंह के मार्गदर्शन में प्रभावी कार्रवाई प्रारंभ की गई। अभियान चलाकर की जा रही इस कार्रवाई में आबकारी अमले द्वारा विगत 16 मार्च से लेकर अभी तक कुल 5332 प्रकरण पंजीबद्ध कर 8 करोड़ रुपये मूल्य की शराब और वाहन जप्त किये गये। स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी एसजीएसटी विभाग ने इंदौर सहित कई शहरों में लगातार छापामारी की है। अभी चार शहरों में पिछले दिनों ही तीन करोड़ से अधिक की सामग्री बांटी गई। एडिशनल कमिश्रर एसजीएसटी रजनी सिंह ने बताया कि अभी तक चुनाव में मुफ्त बांटी जाने वाली सामग्री के रूप में जिन व्यापारिक फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की गई उनके गोडाऊन, दुकानों, शोरुम से लगभग 21 करोड़ रुपए की सामग्री जब्त की गई है। इसके अलावा अन्य कार्रवाई में भी लगभग 15 करोड़ रुपए की सामग्री विभाग ने जब्त की। जब से आचार संहिता घोषित हुई है तब से विभाग द्वारा लगातार सर्वे और छापे की यह कार्रवाई की जा रही है। इसमें इंदौर की भी कई फर्में शामिल हैं, जो कि गारमेंट, ज्वेलरी, बर्तन सहित मोबाइल व अन्य कारोबार में संलग्र हैं।