जबलपुर के कालीधाम कुंड से निकाला चोरी का जेवर
मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित कालीधाम कुंड में पुलिस को चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर मिले हैं।
चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने की सर्चिंग तो मिले सोने-चांदी के जेवर
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित कालीधाम कुंड में पुलिस को चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर मिले हैं। संदिग्ध चोरों की निशानदेही पर शुक्रवार सुबह विजय नगर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने जब कुंड में खोजबीन शुरू की, तो ये जेवर बरामद किए गए।
जानकारी के अनुसार, जबलपुर की विजयनगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ती चोरियों के शक में पकड़ा कुछ संदिग्ध चोरों को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने ने क्षेत्र में चोरी करना भी कबूल किया है। पूछताछ के दौरान एक चोर ने बताया कि चोरी किये गये जेवर नकली समझकर ग्वारीघाट स्थित कालीधाम कुंड में फेंक दिया है। जिस पर ग्वारीघाट पुलिस व विजयनगर पुलिस की टीम भटौली के कुंड में एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर सर्चिंग की, तो सोने के कंगन समेत अन्य जेवर बरामद किए गए। विजयनगर थाना पुलिस ने बताया कि संदिग्ध चोरों की निशानदेही पर ग्वारीघाट के कालीधाम कुंड में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्चिंग कराई गई। जहां से जेवर बरामद किए गए। फिलाहल सर्चिंग जारी है।