अजब एमपी: खाद मिलना मुश्किल, ड्रग्स मिलना आसान
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि प्रदेश के मुखिया, जिन्हें अब मौन यादव के नाम से जाना जाता है, चुनावी सभाओं में भाषण देने, हरियाणा का मुखिया तय करने में व्यस्त हैं।
प्रदेश सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, सीएम को दी नसीहत, हरियाणा छोड़ एमपी की चिंता करें
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि प्रदेश के मुखिया, जिन्हें अब मौन यादव के नाम से जाना जाता है, चुनावी सभाओं में भाषण देने, हरियाणा का मुखिया तय करने में व्यस्त हैं। लेकिन मध्य प्रदेश बेहाल है और जनता परेशान है, इससे वो बेखबर हैं। हाल ये है कि किसानों को खाद मुश्किल से मिल रही है। लेकिन युवाओं को ड्रग्स आसानी से उपलब्ध हो रहा है।
जबलपुर पहुंचे विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर बल्ला बोला। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि प्रदेश में करोड़ों की ड्रग्स पकड़ी जा रही है, लेकिन वो भी किसी और राज्य की पुलिस द्वारा। इससे मध्य प्रदेश पुलिस की नाकामी उजागर होती है। इसे जॉइंट ऑपरेशन का नाम देकर पुलिस की छवि बनाई जा रही है।
कार्यकर्ता खरीदी अभियान-
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सदस्यता अभियान की बड़़ी-बडी बातें करने वाली भाजपा, इसमें भी खोखली निकली। स्कूल और कॉलेज के बच्चों को बहका कर शिक्षकों सरकारी कर्मियों तक को नेटवर्क मार्केटिंग की तर्ज पर सदस्य बनाने का टारगेट दिया जा रहा। लोगों को सड़कों पर धमकाकर और मारपीट कर सदस्य बनाने का नया तरीका अपनाया है।
स्मार्ट मीटर में बड़ा घोटाला-
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि माँ नर्मदा में खुलेआम अवैध उत्खनन हो रहा है। सरकार माँ नर्मदा में हो रहे अवैध उत्खनन पर अपना मौन तोड़े ताकि जनता सच जान सके। उन्होंने कहा कि खुले आम शराब की बिक्री हो रही है। किसानों को खाद नहीं मिल रही लेकिन प्रदेश में ड्रग्स ज़रूर मिल रही है।