अजब गजब यूनिवर्सिटी: टाइम टेबल जारी कर परीक्षा लेना भूली आरडीवीवी

जबलपुर की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय अक्सर विवादों में घिरी रहती है। एक बार फिर यहां नया कारनामा समाने आया है।

Mar 6, 2024 - 16:34
 6
अजब गजब यूनिवर्सिटी: टाइम टेबल जारी कर परीक्षा लेना भूली आरडीवीवी
अजब गजब यूनिवर्सिटी: टाइम टेबल जारी कर परीक्षा लेना भूली आरडीवीवी


एनएसयूआई नेताओं ने आंखों में काली पट्टी बांध किया हंगामा
 
जबलपुर की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय अक्सर विवादों में घिरी रहती है। एक बार फिर यहां नया कारनामा समाने आया है। हैरानी की बात है कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने टाइम टेबल तो जारी किया, छात्रों को प्रवेश पत्र भी भेजा, लेकिन परीक्षा लेना ही भूल गया। जब छात्र परीक्षा देने यूनिवर्सिटी पहुंचे तो पता चला कि परीक्षा नहीं होगी, क्योंकि विश्वविद्यालय ने इसकी तैयारी ही नहीं की है। स्थानीय छात्र और बाहर से परीक्षा देने आए छात्रों को मायूस होकर बिना परीक्षा दिए ही अपने घर लौटना पड़ा। इसकी मामले की जानकारी जब एनएसयूआई को लगी तो संगठन के कार्यकर्ता आंखों पर काली पट्टी बांधकर कुलपति की बैठक में घुस गए और जमकर हंगामा किया। 
छात्र संगठन ने मांग की है कि इस मामले में जो भी अधिकारी-कर्मचारी दोषी हों उनके खिलाफ कार्रवाई हो। वे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कुलपति ने मामले को गरमाता देख आनन-फानन में स्ट्रांग रूम प्रभारी और परीक्षा करवाने वाले अधिकारियों से तीन दिन में जवाब मांगा है। 5 मार्च को एमएससी कम्प्यूटर साइंस का पेपर होना था। इसके प्रवेश पत्र भी छात्रों को प्राप्त हो चुके थे। 5 मार्च को परीक्षा देने के लिए न सिर्फ जबलपुर बल्कि दूसरे जिले से भी छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे थे। लेकिन, यहां आकर पता चला कि परीक्षा नहीं हो रही। छात्रों का कहना था कि परीक्षा सुबह 8 बजे शुरू हो जानी चाहिए थी, पर जब सवा 8 बजे गए और परीक्षा नहीं हुई तो समझ में आ गया कि कुछ गड़बड़ है। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में करीब आधे घंटे तक कुलपति के सामने प्रदर्शन किया। 

कुलपति ने रद्द की बैठक-
इस व्याख्या के दौरान कुलसचिव डॉय दीपेश मिश्रा सहित सभी विभाग के एचओडी भी मौके पर मौजूद थे। छात्रों द्वारा इस हंगामे को देखते हुए कुलपति ने बैठक को रद्द कर दिया। हंगामे को लेकर कुलसचिव का कहना कि परीक्षा को लेकर जो भी लापरवाही बरती गई है उसकी जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। अभी स्ट्रांग रूम प्रभारी सहित दो लोगों से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सही जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। एमएससी कम्प्यूटर साइंस फस्ट सेमेस्टर का नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है, अब 7 मार्च से 15 मार्च तक पेपर होंगे।