शारीरिक संबंध बनाने छात्रा पर दबाव बना रहा छात्र  

एमपी के जबलपुर स्थित माढ़ोताल थाना अंतर्गत थर्ड फ्लोर पर रेप की घटना के बाद एक बार फिर श्रीराम कॉलेज सुर्खियों में आ गया।

Dec 3, 2024 - 16:14
 35
शारीरिक संबंध बनाने छात्रा पर दबाव बना रहा छात्र  
Student is pressuring the girl student to have physical relationship

दोनों श्रीराम कॉलेज के स्टूडेंट, पीड़िता ने माढ़ोताल थाना में दर्ज कराई शिकायत

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

एमपी के जबलपुर स्थित माढ़ोताल थाना अंतर्गत थर्ड फ्लोर पर रेप की घटना के बाद एक बार फिर श्रीराम कॉलेज सुर्खियों में आ गया। इस बार श्रीराम कालेज की एक छात्रा ने माढ़ोताल थाने में शिकायत दी है और साथ में पढ़ने वाले छात्र पर बदनाम कर ब्लैकमेल करते हुए शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है जिस पर पुलिस जांच कर रही हैं।

दोस्ती के बाद ली प्राइवेट फोटो-

कॉलेज की 19 वर्षीय छात्र ने शिकायत दर्ज कराई कि वह श्रीराम कॉलेज में बायोटेक की छात्रा है। कॉलेज में अरिहंत जैन नामक छात्र जो कि द्वितीय वर्ष बीएससी बायोटेक्नोलॉजी श्रीराम कॉलेज मूल निवासी दमोह तारादेही से दोस्ती हुई। कुछ समय बाद प्रेम प्रसंग में फंसाने लगा एवं उसके साथ रिलेशनशिप में प्राइवेट फोटोस ले ली।

एक महीने रूम में रहने का दबाव-

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि युवक शारीरिक संबंध बनाने और एक महीने साथ में रूम में रहने का दबाव बना रहा है। इतना ही नहीं ऐसा ना करने पर रोजाना अलग-अलग नंबर से मैसेज ब्लैकमेल करते हुए मानसिक प्रताड़ित कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि बदनामी के डर से वह पिछले कई महीनों से कॉलेज भी नहीं गई हैं, जब युवती ने युवक से  फोटोज डिलीट करने आग्रह किया तो नहीं माना और धमकाने लगा। कहने लगा कि जहां रिपोर्ट दर्ज कराना है करवा दो मैं फोटो डिलीट नहीं करूंगा और बदनाम करने की धमकी दी।

पहले टरकाया फिर बैठाया-

सूत्रों के अनुसार पीड़िता जब थाना पहुंची तो शिकायत में श्रीराम कॉलेज का नाम देखकर पहले उसको टरकाने का प्रयास किया। मगर जब मीडिया कर्मियों ने हस्तक्षेप किया तब जाकर उसकी शिकायत सुनी गई। पीड़िता ने पुलिस को एक ऑडियो भी सौंपा है जिसमें धमकी दी गई। माढ़ोताल थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत आई है जांच की जा रही है।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।