सूरत की भाजपा नेत्री ने की खुदकुशी, पीएम रिपोर्ट में खुलासा
गुजरात के सूरत में भाजपा की एक महिला नेता की आत्महत्या से सनसनी फ़ैल गई है। सूरत के अलथाना वार्ड नंबर 30 में रहने वाली बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष दीपिका पटेल ने अपने ही घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
गुजरात के सूरत में भाजपा की एक महिला नेता की आत्महत्या से सनसनी फ़ैल गई है। सूरत के अलथाना वार्ड नंबर 30 में रहने वाली बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष दीपिका पटेल ने अपने ही घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। दीपिका पटेल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस उनके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है।
पति खेत में और बच्चे घर में थे-
इस बीच, मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि दीपिका लंबे समय से भाजपा की कार्यकर्ता थीं और समाजसेवा भी करती थीं। परिवार को हमेशा से दीपिका की हत्या का डर था। उन्होंने आगे कहा कि आत्महत्या के वक्त दीपिका का परिवार और बच्चे घर पर थे और उनका पति खेत में थे। 34 वर्षीय दीपिका सूरत के अलथाण क्षेत्र में रहती थीं। उनकी शादी नरेशभाई पटेल से हुई थी, और उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। उनके पति खेती करते हैं, जबकि दीपिका बीजेपी से सक्रिय रूप से जुड़ी हुई थीं। बीजेपी ने दीपिका को वार्ड 30 की महिला मोर्चा की अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी हुई थी।
भाजपा पार्षद को गया आखिरी कॉल-
जानकारी के मुताबिक दीपिका 2 साल पहले ही बीजेपी के पार्षद चिराग सोलंकी के संपर्क में आई थी। सुसाइड करने से दीपिका के पहले घर के बाहर के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में लिया है। सूत्रों के अनुसार सूरत नगर निगम में पार्षद चिराग सोलंकी को दीपिका ने आखिरी बार आखिरी बार कॉल की थी जिसमें उन्होंने चिराग से कहा था कि मैं आत्महत्या कर रही हूं। इसके बाद चिराग सोलंकी दीपिका के घर पहुंचे थे जिसकी सीसीटीवी में पुष्टि हुई है। पुलिस ने परिवार के आरोपों के बाद बीजेपी के पार्षद चिराग सोलंकी से तीन घंटे तक पूछताछ की गई। पुलिस दीपिका के आत्महत्या करने के कारणों को लेकर छानबीन कर रही है।