सूर्या हाफ मैराथन 17 नवम्बर को, दस हजार से ज्यादा धावक दौड़ेंगे

सूर्या कमांड लखनऊ की पहल पर सूर्या हॉफ मैराथन का आयोजन आगामी 17 नवम्बर को भारतीय सेना द्वारा मध्य भारत क्षेत्र के तत्वाधान में नगर निगम के सहयोग से आयोजित की गयी है।

Nov 8, 2024 - 16:48
 2
सूर्या हाफ मैराथन 17 नवम्बर को, दस हजार से ज्यादा धावक दौड़ेंगे
Surya Half Marathon on November 17, more than ten thousand runners will run

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर

सूर्या कमांड लखनऊ की पहल पर सूर्या हॉफ मैराथन का आयोजन आगामी 17 नवम्बर को भारतीय सेना द्वारा मध्य भारत क्षेत्र के तत्वाधान में नगर निगम के सहयोग से आयोजित की गयी है। जिसके संबंध में आज विस्तृत जानकारी देने के लिए पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारवार्ता को ले. जर्नल पी.एस. शेखावत, के साथ महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, ब्रिग्रेडियर ललित शर्मा, कर्नल मनीष जोशी के साथ-साथ ले. कर्नल गगनदीप सिंह ने संबोधित किया और जानकारी देते हुए बताया कि सूर्या हॉफ मैराथन का मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और उनकी आंतरिक ऊर्जा को उज्जवल कल की ओर ले जाना। 

महापौर ने कहा कि जबलपुर में पहली बार सेना और सिविलियंश के 10 हजार धावक एक साथ दौड़ेगें और संस्कारधानी के संस्कारों, संस्कृतियों, स्वास्थ्य और स्वर्णिम भविष्य का संदेश देगें। पत्रकारवार्ता के दौरान जीओसी शेखावत ने बताया कि सूर्या हाफ मैराथन जबलपुर के हृदय से होकर एक असाधारण यात्रा होगी, जहाँ इतिहास, संस्कृति और एथलेटिकवाद का संगम होगा। आगामी 17 नवंबर  को भारतीय सेना द्वारा मध्य भारत क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित होने वाली हाफ मैराथन का दूसरा संस्करण होगा। यह महत्वपूर्ण आयोजन एक ऐसा अनुभव देने का वादा करता है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ, क्योंकि पूरे भारत से धावक एकता, लचीलापन और हमारे महान राष्ट्र की भावना का जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 12 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग भाग ले सकते है। 

उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय और शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति जो भारतीय सेना के सैनिकों के साथ इस आयोजन में भाग लेना चाहते हैं, वे भाग ले सकते हैं और गर्व महसूस कर सकते हैं। पोडियम फिनिशर्स को 15 लाख रूपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। बी.आई.बी. एक्सपो के दौरान सभी प्रतिभागियों को एक गुडी बैग दिया जाएगा जिसमें टी शर्ट, बिब, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर, एवं प्रोटीन बार और हैंड टॉवल आदि शामिल हैं। सूर्या हॉफ मैराथन में भाग लेने के लिए पंजीकरण केवल ऑनलाइन इवेंट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.suryahalfmarathon.com पर करा सकते हैं, पंजीकरण के लिए, एक मामूली शुल्क है जिसमें किट, पुरस्कार और इवेंट का संचालन शामिल है जिसके अंतर्गत 21 कि.मी. के लिए शुल्क 900, 10 कि.मी. के लिए शुल्क 800, 5 कि.मी. के लिए शुल्क 700, एवं 3 कि.मी. के लिए शुल्क फ्री है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन लोगों को एक साथ लाएगा और हमारी एकता और भावना को मजबूत करेगा।