अवैध संबंध के शक में पति ने हथौड़े से की पत्नी की हत्या
नोएडा सेक्टर-15 निवासी इंजीनियर महिला के सिर पर हथौड़ा मारकर पति ने उसकी हत्या कर दी।

खुद पंहुचा थाने और कबूल किया जुर्म
नोएडा सेक्टर-15 निवासी इंजीनियर महिला के सिर पर हथौड़ा मारकर पति ने उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद पति खुद थाने पहुंच गया और कहा कि मुझे गिरफ्तार कर लो, मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आरोपी, जो मूल रूप से चंपारण, बिहार का निवासी है, नूरुल्लाह हैदर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, यह हत्या अवैध संबंधों के संदेह के चलते की गई थी। वर्तमान में मामले की जांच जारी है।
2004 में हुई थी शादी-
डीसीपी रामबदन सिंह के अनुसार, साल 2004 में एमसीए पास नूरुल्लाह हैदर की शादी दिल्ली के जामिया नगर की निवासी आसमां खान (42) से हुई थी। शादी के बाद नूरुल्लाह लंबे समय तक बेरोजगार रहा, जबकि आसमां सेक्टर-62 की एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर के रूप में कार्यरत थीं। दोनों सेक्टर-15 के सी ब्लॉक में अपने बेटी और बेटे के साथ रहते थे। पुलिस के मुताबिक, नूरुल्लाह को हमेशा अपनी पत्नी पर शक रहता था, और इसी संदेह को लेकर गुरुवार शाम और शुक्रवार सुबह दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था।
शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास नुरुल्लाह आसमां को पहली मंजिल स्थित कमरे में ले गया। जहां हथौड़े से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह घर से निकलकर कोतवाली सेक्टर-20 थाने पहुंच गया। नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह के अनुसार अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या पति ने की है। पुलिस आगे के मामले की जांच कर रही है।
बेटे की बात मानी होती तो अभी जिंदा होती आसमां-
नुरुल्लाह ने गुरुवार को रातभर आसमां से झगड़ा किया तो शुक्रवार सुबह पांच बजे फोन कर आसमां के घर के रिश्तेदार व मां नोएडा पहुंचे थे। इसके बाद दोपहर के वक्त बेटे ने रिश्तेदारों से कहा कि मां को अपने साथ कुछ दिन के लिए लेते जाइए लेकिन आसमां ने जाने से मना कर दी। तब आसमां की मां यहीं रूक गई। दोपहर बाद सभी अपने कमरे में थे। तभी नुरुल्लाह ने इस वारदात को अंजाम दिया।