राजधानी भोपाल में महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत, चार महीने पहले हुई थी शादी 

25 वर्षीय डॉ. रिचा पांडे अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलीं। उनके हाथ पर इंजेक्शन के निशान पाए गए। यह घटना शाहपुरा थाना क्षेत्र की है। डॉ. रिचा की शादी मात्र चार महीने पहले हुई थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Mar 22, 2025 - 14:07
 15
राजधानी भोपाल में महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत, चार महीने पहले हुई थी शादी 
Suspicious death of female doctor in the capital Bhopal was married four months ago

25 वर्षीय डॉ. रिचा पांडे अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलीं। उनके हाथ पर इंजेक्शन के निशान पाए गए। यह घटना शाहपुरा थाना क्षेत्र की है। डॉ. रिचा की शादी मात्र चार महीने पहले हुई थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली डॉ. रिचा के पति, डॉ. अभिजीत पांडे, एक डेंटिस्ट हैं। पुलिस हर संभव एंगल से मामले की जांच कर रही है।
डॉ. रिचा पांडे का शव उनके कमरे में बेड पर मिला, जिसके बाद उनके पति उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को इस घटना की सूचना बंसल अस्पताल से मिली। एएसआई महेंद्र चौकसे के अनुसार, शुरुआती जांच में डॉ. रिचा के हाथ पर इंजेक्शन के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। एनेस्थीसिया के इंजेक्शन से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और अन्य संभावित पहलुओं की भी जांच कर रही है। मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।

डॉ. रिचा पांडे के पति, डॉ. अभिजीत पांडे ने बताया कि उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत थी, जिसके कारण वह अलग कमरे में सोए थे। रात में दोनों ने साथ में डिनर किया था। शुक्रवार सुबह जब रिचा के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने मजदूरों को बुलाकर गेट तुड़वाया। अंदर जाकर देखा तो रिचा बेसुध हालत में बिस्तर पर पड़ी थीं और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही थीं। इसके बाद वे तुरंत उन्हें बंसल अस्पताल लेकर गए।

डॉ. रिचा के पिता, विनोद चंद्र पांडे ने बताया कि होली के दौरान उनकी बेटी चार दिन के लिए घर आई थी और सोमवार को ही लखनऊ से भोपाल लौटी थी। उन्होंने कहा कि घर पर रहने के दौरान उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। उनका मानना है कि उनकी बेटी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। उन्होंने यह भी दावा किया कि रिचा के शरीर पर नीले निशान थे, जिससे उन्हें संदेह है कि उसे जहरीला पदार्थ देकर मारा गया है। रिचा जबलपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से एमएस कर चुकी थीं। वर्तमान में वह आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थीं।

रिचा की शादी चार महीने पहले सतना निवासी डॉ. अभिजीत पांडे से हुई थी। उनके चाचा, प्रकाशचंद पांडे ने आरोप लगाया कि दामाद का आचरण ठीक नहीं था। उन्होंने कहा कि अभिजीत ने गेट तोड़कर रिचा को अस्पताल पहुंचाने की बात कही है, लेकिन उन्हें उसकी बातों पर संदेह है।

डॉ. रिचा के माता-पिता लखनऊ में रहते हैं। एएसआई महेंद्र चौकसे के अनुसार, शव का पोस्टमार्टम शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में किया जाएगा। पुलिस मामले की हर संभव एंगल से जांच कर रही है।