फर्जी आईएसबीएन नम्बर से किताबों के विक्रय रोकने ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी  

Apr 9, 2024 - 16:14
 28
फर्जी आईएसबीएन नम्बर से किताबों के विक्रय रोकने ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी  
Swift action underway to stop sale of books with fake ISBN numbers
फर्जी आईएसबीएन नम्बर से किताबों के विक्रय रोकने ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी  
फर्जी आईएसबीएन नम्बर से किताबों के विक्रय रोकने ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी  
फर्जी आईएसबीएन नम्बर से किताबों के विक्रय रोकने ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी  
फर्जी आईएसबीएन नम्बर से किताबों के विक्रय रोकने ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी  

जबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाही, शहर के कुख्यात बुक सेलर के नेक्सस  को तोड़ने निकली टीम अनेक दुकानदारों के प्रतिष्ठानों में छापेमारी से मचा हड़कंप        
जबलपुर।  लोकसभा चुनाव की  व्यस्तता के बावजूद भी  अभिभावकों  के साथ हो रही किताबों में  खरीदी मे हो रही लूट खसोट को रोकने के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर अनेक बुक सेलर के यहां ताबड़तोड़ कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है ।  अभिभावकों के साथ स्कूल माफिया प्रकाशक और बुक सेलर के नेक्सस को तोड़ने के लिए  कलेक्टर ने पूरी टीम को आज मैदान मे कार्यवाही के लिए उतार दिया है।  इसी कड़ी में आज  गोरखपुर स्थित संगम बुक डिपो पर एडीएम गोरखपुर के नेतृत्व में जांच चल रही है।  एसडीएम आधारताल शिवाली सिंह के नेतृत्व में  उखरी तिराहे स्थित न्यू राधिका बुक पैलेस, एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी के नेतृत्व में नौदरा ब्रिज स्थित चिल्ड्रन बुक डिपो, एसडीएम जबलपुर अभिषेक सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गोलबाजार स्थित न्यू राधिका बुक पैलेस, एसडीएम पाटन मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रामपुर स्थित न्यू राधिका बुक पैलेस  पर कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।  प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही से स्कूल माफिया के गठजोड़ में हड़कंप का माहौल बना हुआ है । बुक सेलर भी प्रशासन के ऊपर अपनी राजनैतिक पहुंच का इस्तेमाल करके कार्यवाही को रोकने भरसक प्रयास कर रहे है ।