सर्दियों में बालों और त्वचा का रखें खास ध्यान
सुबह और शाम को ठंड का अहसास होना। इस बात का अहसास कराता है कि अब मौसम बदल रहा है ठंड ने दस्तक दे दी है। जिसके कारण लोगों के घरों का मैन्यू भी बदल रहा है।
सुबह और शाम को ठंड का अहसास होना। इस बात का अहसास कराता है कि अब मौसम बदल रहा है ठंड ने दस्तक दे दी है। जिसके कारण लोगों के घरों का मैन्यू भी बदल रहा है। यूं तो ठंड को हेल्दी सीजन माना जाता है, लेकिन इसके साथ ही अब लोगों को अपनी स्किन और हेयर का भी खास ध्यान रखना होगा। स्किन और बालों में रुखापन आने लगा है। जहां पहले हेयर वॉश दो से तीन तक चल जाता था, लेकिन अब हेयर वॉश करने के तुरंत बाद से ही बाल इतने रुखे और बेजान लगने लगते है जैसे कई दिनों से हेयर वॉश नहीं किया हो। ऐसे मौसम में बालों को मॉइश्चर की जरूरत होती है। सर्दी के मौसम में हेयर और स्किन ट्रीटमेंट लेना जरूरी होता है। यह सही समय है अपने बालों और त्वचा को प्रोटेक्ट करने का।
कैरेटिन ट्रीटमेंट के साथ कराएं हेयर स्पा
सर्दियों में बालों को नमी की जरूरत होती है। इसलिए सर्दियों के शुरूआती समय में ही हेयर स्पा के साथ ही कैरेटिन स्मूथ जैसे ट्रीटमेंट कराए जा सकते हैं। जिससे बालों में नमी बरकरार रहती है और विंटर सीजन में हेयर हेल्दी बने रहते हैं। कैरेटिन ट्रीटमेंट में बालों को प्रोटीन दिया जाता है। बदलती जीवन शैली में पोषण आहार मिलना थोड़ा कठिन है। जिसके कारण बालों को बाहर से ही प्रोटीन दिया जाता है। इससे बालों का रूखापन चला जाता है। बाल झड़ना बंद होते ही साथ ही बालों की चमक बनी रहती है। इस ट्रीटमेंट का खर्चा बालों की लंबाई पर निर्भर करता है। हेयर एंड ब्यूटी एक्सपर्ट अभिषेक श्रीवास्त्री ने बताया कि ठंड के दिनों में लोग गरम पानी से नहाने लगते हैं। आप नहाने के लिए जरूर गरम पानी का इस्तेमाल करें, लेकिन बालों को गरम पानी से न धोएं। इससे बालों के साथ ही स्कल्प की नमी भी समाप्त हो जाती है। जिससे स्कल्प और बाल झड़ने लगते हैं। ठंड के समय में भी रोजाना हेयर वॉश करें इससे बालों में जमी धूल निकल जाती है और बाल स्वस्थ रहते हैं। इन दिनों में हेयर स्पा समय-समय पर करवाते रहें और जब भी हेयर वॉश करें उससे पहले बालों में तेल जरूर लगाएं।
हाइड्रा फेशियल ऑन डिमांड
सर्दियों के दिनों में त्वचा रुखी होने लगती है। त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए घरेलू टिप्स के अलावा फेशियल और स्किन ट्रीटमेंट का सहारा लेना बेहतर साबित होता है। सर्दियों में भी त्वचा में नमी लाने के लिए हाइड्रा फेशियल बेस्ट ऑप्शन है। इससे स्किन में चमक आने के साथ ही मॉइश्चर बना रहता है। इन दिनों ऑयली स्किन वाली की त्वचा भी रूखी हो जाती है। इसके लिए पहले एक्सपर्ट की सलाह लें और ट्रीटमेंट कराएं। सर्दियों में स्किन से संबंधित परेशानियां ज्यादा होती है। इसलिए अपनी त्वचा का खास ध्यान रखें। स्किन को हेल्दी रखने के लिए डाइट पर ध्यान दें। ईट हेल्दी फूड की हैबिट से स्वस्थ रहें।