महाकुंभ मेले में तमन्ना भाटिया की फिल्म ओडेगा 2 का टीजर लॉन्च 

तमन्ना भाटिया ने स्त्री 2 के गाने पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं और अब एक बार फिर से तमन्ना अपनी फिल्म ओडेला 2 के लिए चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया है। जिसे देखकर फैन्स के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। टीचर इतना डरावना है कि फिल्म को लेकर अभी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें तमन्ना कमाल करने वाली है। फिल्म में तमन्ना नागा साधु का किरदार निभा रही हैं। खास बात यह है कि फिल्म का टीचर महाकुंभ मेले में 22 फरवरी को लॉन्च किया गया।

Feb 22, 2025 - 16:36
 10
महाकुंभ मेले में तमन्ना भाटिया की फिल्म ओडेगा 2 का टीजर लॉन्च 
Fans gave their reactions as soon as the teaser was launched

तमन्ना भाटिया ने स्त्री 2 के गाने पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं और अब एक बार फिर से तमन्ना अपनी फिल्म ओडेला 2 के लिए चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया है। जिसे देखकर फैन्स के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। टीचर इतना डरावना है कि फिल्म को लेकर अभी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें तमन्ना कमाल करने वाली है। फिल्म में तमन्ना नागा साधु का किरदार निभा रही हैं। खास बात यह है कि फिल्म का टीचर महाकुंभ मेले में 22 फरवरी को लॉन्च किया गया। फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद से ही फैन्स पिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। टीजर लॉन्च होते ही फैन्स में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। जल्द ही फिल्म रिलीज होने को है। 

दमदार किरदार में दिखेंगी तमन्ना भाटिया 

टीजर बहुत ही खौफनाक है, जिसमें कई सुपरनैचुरल घटनाएं दिखाई गई हैं। तमन्ना का लुक और उनका किरदार बिल्कुल नया और प्रभावशाली लगता है। यह थ्रिलर फिल्म दर्शकों को एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव प्रदान करने वाली है, जिसमें अच्छाई और बुराई के बीच के अनश्वर संघर्ष को दर्शाया गया है। 'ओडेला 2' में तमन्ना अच्छाई का प्रतीक बनी नजर आएंगी, और उनके इस मजबूत किरदार को देखने के लिए फैंस बहुत ही उत्साहित हैं।

टीजर लॉन्च होते ही फैन्स ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं 

'ओडेला 2' का टीजर देख फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं और तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अशोक तेजा ने किया है, और मुरली शर्मा भी इसमें नजर आएंगे। मूल रूप से तेलुगू भाषा में बनी इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन टीजर को देख कर फैंस ने इसे खूब सराहा है। 

टीजर के तीन घंटों के अंदर ही इसे यूट्यूब पर 1.45 लाख से ज्यादा बार देखा गया। एक फैन ने लिखा, 'वक्त आ गया है जब तमन्ना की काबिलियत को देखा जाए।' वहीं, दूसरे फैन ने कमेंट किया, 'तमन्ना की जबरदस्त परफॉर्मेंस का इंतजार है।' एक और फैन ने लिखा, 'लेडी मेगास्टार तमन्ना।'

2024 में तमन्ना भाटिया ने कई शानदार परफॉर्मेंस दी, जिनमें से 'स्त्री 2' के हिट गाने 'आज की रात' में उनकी डांस परफॉर्मेंस ने धूम मचाई थी। यह गाना साल का सबसे बड़ा हिट साबित हुआ, और तमन्ना ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया।