तमिल अभिनेत्री पुष्पलता का निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया अभिनय

तमिल फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री पुष्पलता का 87 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया।

Feb 5, 2025 - 16:12
 12
तमिल अभिनेत्री पुष्पलता का निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया अभिनय
Tamil actress Pushpalatha passes away, acted in more than 100 films

तमिल फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री पुष्पलता का 87 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। बुधवार को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर से एक खबर आती जिसके चलते लोग शोक में डूब गए। साउथ फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री पुष्पालता लंबे समय से बीमार चल रही थी, जिसके चलते आज चेन्नई में 87 साल की उम्र में उनका निधन हो जाता है। 

1958 में तमिल फिल्म से करियर की शुरुआत-

पुष्पलता ने साल 1958 में तमिल फिल्म से अपना करियर शुरू किया, जिस फिल्म का नाम 'सेनकोट्टई सिंगम' था। इसके बाद साल 1969 में उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा, उस फिल्म का नाम था 'नर्स'। अपने फिल्म सफर के दौरान इन्होंने लगभग 100 फिल्मों में काम किया है। पुष्पालता ने साउथ फिल्म के कई कलाकारों का साथ काम किया, जिसमें एमजी रामचंद्रन से लेकर कमल हासन जैसे दिग्गज अभिनेता शामिल रहे। पुष्पलता सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि वह एक शानदार नर्तकी और निर्माता भी रही। पुष्पलता का शानदार फिल्मी करियर का दौर चल रहा था, उसी समय उन्हें अभिनेता और फिल्म निर्माता एवीएम राजन से प्यार हो गया, फिर उन्होंने इनसे शादी भी कर ली। इनकी दो बेटियां हैं, जिसमें एक तो तमिल अभिनेत्री महालक्ष्मी हैं। फिल्मों में पुष्पलता को आखिरी बार अभिनेत्री के तौर पर साल 1999 में 'पूवसम' फिल्म में देखा गया। इसके बाद उन्होंने अपना मन अध्यात्म और समाज सेवा में लगा दिया था।

यह भी पढ़े:- कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर फायरिंग