दूसरी पारी में टीम इंडिया 462 पर ऑलआउट, न्यूजीलैंड को 107 रनों का टारगेट
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है। चौथे दिन चायकाल के बाद भारत दूसरी पारी में 462 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अब न्यूजीलैंड को टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए 107 रन बनाने हैं।
मात्र 64 रनों पर गंवाए आखिरी 7 विकेट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से रुकने से पहले सरफराज खान और ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी कर भारत की मैच में वापसी कराई। सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा, वहीं ऋषभ पंत 12वां टेस्ट अर्धशतक जड़ क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 211 गेंद में 177 रन की साझेदारी हुई। सरफराज 195 गेंद में 150 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन लौटते ही विकटों का पतन शुरू हो गया। एक समय 408 रनों पर मात्र 3 विकेट पर टीम इंडिया मजबूत नजर आ रही थी। लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की सधी गेंदबाजी ने टीम इंडिया के आखिरी 7 विकेट मात्र 64 रनों पर समेट दिया।