बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास
भारत ने बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा रहा टेस्ट मैच ख़त्म हो चुका है। भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रन पर समेटकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।
घरेलु मैदान पर लगातार 18 सीरीज जीतने का बनाया रिकॉर्ड
भारत ने बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा रहा टेस्ट मैच ख़त्म हो चुका है। भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रन पर समेटकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। भारत ने पहली पारी में 52 रन की बढ़त बनाई थी, जिसके बाद जीत के लिए उन्हें 95 रन की जरूरत थी। टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते समय कप्तान रोहित शर्मा, जायसवाल और शुभमन गिल के रूप में तीन महत्वपूर्ण विकेट भी गिरे।
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है, टीम इंडिया विश्व क्रिकेट में एक लौती ऐसी टीम बन गई है जिसने अपने घरेलू मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीती है।
18 टेस्ट सीरीज जीतकर रचा इतिहास-
भारत ने फरवरी साल 2013 से लेकर अब तक घरेलू मैदान पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है, टीम इंडिया ने अपना आखिरी टेस्ट सीरीज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जो की साल 2012-2013 में हुआ था जो की उन्होंने 1-2 से गंवाया था।