टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया

पर्थ में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रचा है।

Nov 25, 2024 - 15:39
 10
टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया
Team India created history, defeated Australia in the first test match

पर्थ में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रचा है। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रनों से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया। 

टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 1977 में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में 222 रनों से जीत हासिल की थी। अब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सबसे बड़ी हार का दर्द दिया है। भारत ने पर्थ में अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत का रिकॉर्ड बना लिया है। इससे पहले, टीम इंडिया ने 2008 में यहां ऑस्ट्रेलिया को 72 रनों से हराया था, जो पर्थ में उनकी सबसे बड़ी जीत थी। अब, पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली भारत पहली टीम बन गई है।

ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर 2018 से टेस्ट मैच खेल रही है और लगातार 4 जीत के बाद उसे यहां हार मिली है। टीम इंडिया अब टेस्ट की पहली पारी में 150 या उससे कम रन पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने किया था। अब इस खास क्लब में टीम इंडिया की भी एंट्री हो गई है।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।