टीम इंडिया ने रचा इतिहास: धर्मशाला में इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से दी शिकस्त 

Mar 9, 2024 - 16:23
 25
टीम इंडिया ने रचा इतिहास: धर्मशाला में इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से दी शिकस्त 
Team India created history: defeated England by an innings and 64 runs in Dharamsala

4-1 से अपने नाम की सीरीज 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का धर्मशाला में पांचवां और आखिरी मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड को भारत ने एक पारी और 64 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। बीते 112 सालों में टीम इंडिया ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीती है। बता दें, हैदराबाद में सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 28 रनों से हरा का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने विशाखापट्टनम में वापसी करते हुए 106 रनों से जीत हासिल की थी। सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों के बड़े अंतर से हराया था। सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला गया था और उसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि धर्मशाला में अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने पारी और 64 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। 

141 सालों के इतिहास में सिर्फ तीन बार-

141 सालों के इतिहास में ऐसा सिर्फ तीन बार हुआ है जब कोई टीम पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच हारने के बाद सीरीज के बाकी बचे सभी मुकाबले जीतने में सफल हो जाए। ये कारनामा सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 1897-1898 में किया था। इसके बाद 1901-1902 में ऑस्ट्रेलिया ने फिर ये कारनामा कर दिखाया था। वहीं तीसरी बार यह इंग्लैंड ने 1912 में किया था। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 112 सालों के बाद पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच हारने के बाद सीरीज के बाकी चारों मैच जीतने वाली पहली टीम बनी है। इसके अलावा भारत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये खास कारनामा करने वाली तीसरी टीम है।

दूसरी पारी में 194 पर इंग्लैंड ऑलआउट-

धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पारी 473/8 के स्कोर से आगे खेलने शुरू किया। टीम इंडिया के दोनों बल्लेबाज जल्द ही आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने कुलदीप यादव को आउट कर अपना 700वां विकेट चटकाया। एंडरसन 700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड दूसरी पारी में 194 रन ही बना सकी। जो रूट ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए। कुलदीप और बुमराह को 2-2 विकेट मिले।