भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव, रात भर चली गोलीबारी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।

हमलावर आतंकी पाकिस्तान समर्थित होने की हुई पुष्टि
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। यह पुष्टि हुई है कि हमलावर आतंकी पाकिस्तान समर्थित थे। इसके जवाब में भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं और सिंधु जल समझौते को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन फैसलों से बौखलाया पाकिस्तान सीमा पर उकसाने वाली गतिविधियों में जुट गया है।
नियंत्रण रेखा पर लगातार फायरिंग
गुरुवार और शुक्रवार की रात को पाकिस्तान ने उरी सेक्टर, तंगधार, गुरेज और आसपास के कई इलाकों में भारी फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका कड़ा जवाब दिया। सेना की ओर से आधुनिक निगरानी तकनीकों और ड्रोन की मदद से सीमा पर पूरी चौकसी बरती जा रही है।
लॉन्चपैड पर मौजूद है आतंकी-
सूत्रों के मुताबिक, 27 आतंकी ठिकानों पर 150 से ज्यादा आतंकवादी एक्टिव हैं। पाकिस्तानी सेना ने अपने ठिकानों से झंडे हटा लिए हैं और सिविल इलाकों में आतंकियों के साथ खुद को छिपा रखा है। भारत ने संभावित घुसपैठ को नाकाम करने के लिए एंटी-इंफिल्ट्रेशन ग्रिड सक्रिय कर दिया है और कई सुरक्षा उपाय तेज़ कर दिए गए हैं।
सेना प्रमुख की हाई-लेवल मीटिंग-
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने श्रीनगर पहुंचकर 15 कोर कमांडर के साथ एक अहम बैठक की। इसमें उन्हें सीमा की मौजूदा स्थिति और आतंकियों के खिलाफ चल रही कार्रवाइयों की जानकारी दी गई। पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन और आतंकी गतिविधियों में सहयोग की विस्तृत रिपोर्ट भी इस बैठक में पेश की गई। इसके बाद उन्होंने लेफ्टिनेंट गवर्नर के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की।
सिंधु जल समझौता रद्द करने पर पाकिस्तान नाराज-
भारत के सिंधु जल समझौते को रद्द करने के फैसले से पाकिस्तान बेहद नाराज़ है और उसने इसे एक "युद्ध की कार्रवाई" (Act of War) करार दिया है। उधर, भारतीय वायुसेना के विमान सीमा पर लगातार गश्त कर रहे हैं और हालात पर पैनी नजर रखी जा रही है।
यह घटनाक्रम दर्शाता है कि भारत ने आतंकी हमलों के खिलाफ एक दृढ़ और निर्णायक रवैया अपनाया है, और अब जवाबी कार्रवाई के हर मोर्चे पर पूरी तरह तैयार है।