Jammu Kashmir:गुलमर्ग मे आतंकी हमला,2 जवानों सहित दो पॉर्टर की मौत
कश्मीर घाटी के गुलमर्ग के पास गुरुवार को आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स सेना के वाहन को निशाना बनाया। हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए और दो सिविलियन पॉर्टर की मौत हो गई दो घायल सैनिकों की हालत गंभीर है।
कश्मीर घाटी के गुलमर्ग के पास गुरुवार को आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स सेना के वाहन को निशाना बनाया। यह हमला उस समय हुआ जब सेना का वाहन नागिन चौकी की तरफ जा रहा था। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीएएफएफ ने ली है जो जैश ए मोहम्मद का प्रॉक्सी फ्रंट है। आतंकवादियों ने शाम को बोटा पाथरी इलाके में सेना के वाहन पर उस समय गोलीबारी की जब वह अफरावत रेंज में नागिन चौकी की ओर जा रहा था.हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए और दो सिविलियन पॉर्टर की मौत हो गई दो घायल सैनिकों की हालत गंभीर है।
वाहन पर हमला होने के बाद सेना के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.कश्मीर घाटी में यह हमला आतंक-मुक्त समझे जाने वाले क्षेत्र में हुआ। गौरतलब है कि गुलमर्ग और बूटा पाथरी इलाकों में पर्यटकों की भारी भीड़ होती है और गुलमर्ग प्रकृति प्रेमियों की पसंदीदा जगह है।
8 दिनों मे चौथा आतंकी हमला
इसके पहले आंतकवादियों ने गुरुवार को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रहने वाले एक मजदूर शुभम कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था। जम्मू-कश्मीर में पिछले एक सप्ताह में प्रवासी मजदूरों पर यह तीसरा हमला था। 18 अक्टूबर को बिहार (Bihar) के मजदूर अशोक कुमार चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आंतकवादियों ने गांदरबल में भी एक इंफ्रा कंपनी के श्रमिकों के शिविर को अपना निशान बनाया था।
मुंहतोड़ जवाब देंगे -- उपराज्यपाल
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुलमर्ग आतंकी हमले (Terrorist attack) की निंदा करते हुए कहा कि आतंकी हमले पर सेना के शीर्ष अधिकारियों से चर्चा की गई है। और आतंकवादियों को मार गिराने के लिए त्वरित और मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इसके लिए सेना का ऑपरेशन जारी है। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। मनोज सिन्हा ने इस आतंकी हमले में मारे गए शहीदों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की।
आतंकी हमला एक गंभीर चिंता का विषय -- उमर अब्दुला
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आंतकवादियों के हमले की निंदा की। उन्होंने एक्स पर कहा, उत्तरी कश्मीर के बूटा पाथरी इलाके में सेना के वाहनों पर हमले की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण खबर है, जिसमे सेना के 2 जवान शहीद हुए और 2 नागरिकों की मौत हुई है।कश्मीर में सिलसिलेवार आतंकी हमला गंभीर चिंता का विषय है।'