रजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने किया हमला

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। यह हमला सुंदरबनी इलाके में हुआ, जहां गश्त पर निकले सुरक्षाबलों को आतंकवादियों ने अचानक निशाना बनाया। सेना की गाड़ी पर 4-5 राउंड फायरिंग की गई।

Feb 26, 2025 - 14:59
 13
रजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने किया हमला
Terrorists attack army vehicle in Rajouri

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। यह हमला सुंदरबनी इलाके में हुआ, जहां गश्त पर निकले सुरक्षाबलों को आतंकवादियों ने अचानक निशाना बनाया। सेना की गाड़ी पर 4-5 राउंड फायरिंग की गई। हमले के बाद, सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया और आतंकवादियों की तलाश के लिए इलाके की घेरेबंदी कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने 9 जेएके व्हीकल को निशाना बनाया, जो पेट्रोलिंग के लिए जा रहा था। हमला बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे हुआ, जब यह वाहन सुंदरबनी माला रोड के फाल गांव के पास पहुंचा। आतंकवादियों ने घने जंगल से वाहन पर फायरिंग की। यह हमला उस समय हुआ है जब हाल ही में पाकिस्तान और भारत के बीच फ्लैग मीटिंग हुई थी, जिसमें शांति पर सहमति बनी थी।

ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी सुंदरबनी के घने जंगलों में छिपे हुए थे, और उन्होंने पूरी तैयारी के साथ सेना के वाहन पर हमला किया। सेना का वाहन जिस क्षेत्र से गुजर रहा था, वह इलाका सीमापार से घुसपैठ की घटनाओं के लिए जाना जाता है। इस हमले के बाद, सेना ने पूरे इलाके को अलर्ट पर रखते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।