टेस्ला की रोबोटैक्सी लॉन्च, कीमत 25 लाख से शुरू

टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने कंपनी की पहली रोबोटैक्सी से पर्दा उठा दिया है। हाल ही में कैलिफोर्निया में आयोजित हुए वी रोबोट इवेंट के दौरान एआई फीचर्स से पैक्ड रोबोटैक्सी को पेश किया गया है।

Oct 11, 2024 - 16:47
 10
टेस्ला की रोबोटैक्सी लॉन्च, कीमत 25 लाख से शुरू
Tesla's Robotaxi launched, price starts at Rs 25 lakh

टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने कंपनी की पहली रोबोटैक्सी से पर्दा उठा दिया है। हाल ही में कैलिफोर्निया में आयोजित हुए वी रोबोट इवेंट के दौरान एआई फीचर्स से पैक्ड रोबोटैक्सी को पेश किया गया है। टेस्ला  रोबोटैक्सी के अगर डिजाइन की बात करें तो दो लोगों की सीटिंग कैपेसिटी वाली इस टैक्सी में न ही पेडल और न ही स्टीयरिंग दिया गया है।

इवेंट के दौरान टेस्ला ने अपनी रोबोटैक्सी के प्रोटोटाइप को दुनिया के सामने पेश किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला कंपनी इसे "सायबर कैब" नाम से लॉन्च कर सकती है। फिलहाल, टेस्ला ने इसकी कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत लगभग 30,000 डॉलर यानि करीब 25 लाख रुपये हो सकती है। एलन मस्क का कहना है कि टेस्ला 2027 से पहले इस रोबोटैक्सी के उत्पादन की शुरुआत कर सकता है। इसके साथ ही, टेस्ला ने एक ऑटोनोमस व्हीकल रोबोवेन भी पेश किया है, जो खासकर 20 लोगों को एक साथ यात्रा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस वेन में सामान रखने की भी जगह होगी।

टेस्ला सायबर कैब के फीचर्स-

रोबोटैक्सी की रनिंग कॉस्ट करीब 20 सेंट प्रति माइल होगी, जो कि लगभग 1.6 किलोमीटर पर 16 रुपये के आसपास होगी। इसके अलावा, इस रोबोटैक्सी में फोन की तरह वायरलेस चार्जिंग की सुविधा होगी, यानी इसे चार्ज करने के लिए प्लग की आवश्यकता नहीं होगी। यह सायबरकैब एक पूरी तरह से सेल्फ-ड्राइविंग इलेक्ट्रिक वाहन होगी, जिसमें न तो पेडल होगा और न ही स्टीयरिंग व्हील। बाहर से कार का डिज़ाइन बेहद आकर्षक है, लेकिन इसके केबिन में केवल दो लोगों के बैठने की जगह है, जिससे यह थोड़ा कॉम्पैक्ट नजर आता है।