जबलपुर में द मोदी शो...एक घण्टे के रोड शो में एक झलक पाने बेताब दिखे लोग

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा अभी भी बरकरार है। जबलपुर में कल शाम को द मोदी शो में एक बार फिर इसकी झलक मिली। पीएम मोदी ने अपने एक घण्टे के शो में हर दिल को जीतने की कोशिश की।

Apr 8, 2024 - 15:57
 10
जबलपुर में द मोदी शो...एक घण्टे के रोड शो में एक झलक पाने बेताब दिखे लोग
The Modi Show in Jabalpur...people were seen desperate to get a glimpse of the one-hour road show.
जबलपुर में द मोदी शो...एक घण्टे के रोड शो में एक झलक पाने बेताब दिखे लोग
जबलपुर में द मोदी शो...एक घण्टे के रोड शो में एक झलक पाने बेताब दिखे लोग
जबलपुर में द मोदी शो...एक घण्टे के रोड शो में एक झलक पाने बेताब दिखे लोग
जबलपुर में द मोदी शो...एक घण्टे के रोड शो में एक झलक पाने बेताब दिखे लोग

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा अभी भी बरकरार है। जबलपुर में कल शाम को द मोदी शो में एक बार फिर इसकी झलक मिली। पीएम मोदी ने अपने एक घण्टे के शो में हर दिल को जीतने की कोशिश की। मोदी को निहारने की बेताबी भी लोगों में देखी गयी।  पीए मोदी ने रविवार को जबलपुर में एक किलोमीटर से भी लंबा रोड शो किया। पीएम मोदी के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। पीएम मोदी खुली जीप में सवार थे। उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे। लोग पीएम मोदी पर फूल बरसाकर उनका स्वागत कर रहे थे तो पीएम मोदी भी जनता का अभिवादन कर रहे थे। खास बात ये है कि रोड शो के पूरे रूट में पीएम मोदी के हाथ में बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल का फूल था। 

बिखरे लोक कला के रंग-

रोड शो शाम करीब 6.30 बजे कटंगा चौराहे से शुरू हुआ, जो छोटी लाइन फाटक पर खत्म हुआ। रोड शो के रूट में पीएम मोदी के स्वागत के लिए कई मंच बनाए गए थे। कई जगह लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। बीजेपी का दावा है कि 50 हजार से ज्यादा लोग रोड शो में जुटे। रोड के दोनों ओर खड़े लोग पीएम मोदी को देखकर अभिवादन करते  दिखे। साथ ही मोदी-मोदी के नारे भी लगा रहे थे। कई लोग अपने हाथों में पीएम मोदी की तस्वीरें लेकर पहुंचे थे। रोड शो के रूट में पीएम मोदी के बड़े-बड़े पोस्टर भी लगाए गए थे। 

साधु-संतों ने किया स्वागत-

जबलपुर में रोड शो के रूट में साधु-संतों के लिए भी एक मंच बनाया गया था। पीएम मोदी जब यहां पहुंचे तो साधु-संतों ने मंत्रोच्चार के बीच उन पर फूल बरसाकर स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़कर अभिवादन किया और आशीर्वाद लिया। 

स्वागत मंच टूटे, कुछ लोग घायल-

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान शहर के गोरखपुर क्षेत्र में दो स्वागत मंच टूट गए। इसके चलते मंच पर खड़े लोग नीचे गिर पड़े। बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिससे मंच पर मौजूद लोग नीचे गिर पड़े। इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। दरअसल, पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग मंच पर चढ़ गए। पुलिस उन्हें समझाने में जुटी रही। लेकिन लोग जबरन मंच पर चढ़ते रहे। जिसके बाद ये घटना सामने आई। मंच पर ज्यादा लोगों के चढ़ जाने से ये हादसा हुआ।