कुंभ में आई खूबसूरत लड़की दो दिन में बन गई सेलिब्रिटी

इंदौर से प्रयागराज पहुंची मोनालिसा रुद्राक्ष की माला बेचती हैं, लेकिन यहां पर इन्हें एक अलग पहचान मिली हैं। इन्हें यहां पर नीली आंख वाली खूबसूरत लड़की के नाम से पहचान मिली है।

Jan 18, 2025 - 14:34
 21
कुंभ में आई खूबसूरत लड़की दो दिन में बन गई सेलिब्रिटी
The beautiful girl who came to Kumbh became a celebrity in two days

 
इन दिनों प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में एक से बढ़कर एक लोग पहुंच रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं। पहले हर्षा रिछारिया, फिर आईआईटीयन बाबा अभय सिंह और अब इंदौर की मोनालिसा अपनी सादगी और खूबसूरती से वाहवाही लूट रही हैं। इंदौर से प्रयागराज पहुंची मोनालिसा रुद्राक्ष की माला बेचती हैं, लेकिन यहां पर इन्हें एक अलग पहचान मिली हैं।

इन्हें यहां पर नीली आंख वाली खूबसूरत लड़की के नाम से पहचान मिली है। धार्मिक और आध्यात्मिक संगम महाकुंभ में जहां एक ओर लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे नीली आंख वाली खूबसूरत लड़की के साथ तस्वीरें लेना नहीं भूल रहे हैं। मोनालिका कई बड़े मेलों में जाकर माला बेचने का काम करती हैं, लेकिन कुंभ से सुर्खियों में आई मोनालिसा ने कभी नहीं सोचा था कि वो रातों रात कुंभ के मेले में सेंसेशन बन जाएंगी। यहां मोनालिसा की जिंदगी की कहानी भी काफी लोकप्रिय हो गई है। 


भाई के लिए खुद छोड़ दी पढ़ाई 


इंदौर की मोनालिसा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी आर्थिक परिस्थितियां अच्छी नहीं थीं। मां माला बेचने चली जाती थीं और घर पर भाई को देखना होता था। वो स्वयं दो दिन स्कूल गईं। उन्हें लगा कि भाई की पढ़ाई ज्यादा जरूरी है। इसलिए अपनी पढ़ाई छोड़कर भाई का ध्यान रखने लगीं। अब भाई अच्छे से पढ़ाई कर रहा है और वो माला बेचकर अपने घर के खर्चों को पूरा कर रही हैं। महाकुंभ से सोशल मीडिया पर वायरल हुई मोनालिसा इन दिनों सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। इससे उनके बिजनेस को भी काफी मदद मिली है। देशी नहीं बल्कि विदेशी भी उनसे मिलने पहुंच रहे हैं और उनसे माला खरीद रहे हैं।