एक घंटे पहले ली कार 20 मिनट में हुई खाक, धू-धू कर जली Ferrari 458 Spider
जापान के म्यूजिक प्रोड्यूसर होंकों की नई Ferrari कार डिलीवरी के एक घंटे बाद ही आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गई।

- करीब 2.6 करोड़ रुपये है कार की कीमत,
- 10 साल तक कार के लिए जोड़े थे पैसे
जापान के एक म्यूजिक प्रोड्यूसर होंकों का सपना उस वक्त बुरे सपने में बदल गया, जब उनकी नई Ferrari 458 Spider कार डिलीवरी के सिर्फ एक घंटे बाद ही आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गई। 33 वर्षीय होंकों ने इस लग्जरी कार को खरीदने के लिए दस साल तक मेहनत कर पैसे जोड़े थे। करीब 2.6 करोड़ रुपये की कीमत वाली इस सुपरकार में वे कुछ ही मिनट चला पाए थे कि अचानक हादसा हो गया।
सोशल मीडिया पर जाहिर किया दुख-
होंकों ने इस घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया और लिखा, "शायद मैं जापान का पहला इंसान हूं, जिसके साथ ऐसा हुआ है।" हादसे के समय वे टोक्यो के मिनाटो इलाके में कार चला रहे थे, जब इंजन से अचानक धुआं उठने लगा।
怖っ!
フェラーリ燃えてる!
pic.twitter.com/0Zjddvtkfv — 茶色い????ワンワン???? (@takigawa_w) April 16, 2025
जानकारी के अनुसार, जब होंकों शूटो एक्सप्रेसवे से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने कार में धुआं देखा और तुरंत गाड़ी रोककर बाहर निकल आए। लेकिन आग इतनी तेज़ी से फैली कि 20 मिनट में पूरी कार जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। राहगीर स्तब्ध होकर इस महंगी कार को जलते देखते रहे।
पुलिस कर रही जांच-
टोक्यो मेट्रोपॉलिटन पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में किसी टक्कर या बाहरी कारण के संकेत नहीं मिले हैं। जांच जारी है कि इस हाई-परफॉर्मेंस कार में आग कैसे लगी।
पावर और परफॉर्मेंस -
Ferrari 458 Spider को 2011 में लॉन्च किया गया था। यह एक शक्तिशाली कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार है जिसमें 4.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड V8 इंजन दिया गया है, जो 562 bhp की पावर और 540 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार मात्र 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 320 किमी/घंटा है। इसमें 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन मिलता है, जो बेहद स्मूद गियर शिफ्टिंग देता है।
शानदार फीचर्स और तकनीक-
Ferrari 458 Spider की खासियत इसका रिट्रैक्टेबल हार्डटॉप है, जो मिड-इंजन कारों में पहली बार देखने को मिला। यह कार कूपे जैसी परफॉर्मेंस और ओपन-एयर ड्राइविंग का अनुभव एक साथ देती है। इसमें एयरोडायनामिक डिज़ाइन, एडवांस्ड सस्पेंशन सिस्टम, और F1 तकनीक से लैस ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (E-Diff और F1-Trac) है, जिससे इसकी हैंडलिंग और एक्सिलरेशन परफॉर्मेंस में 32% तक सुधार होता है।
इस हादसे ने होंकों का सपना तोड़ दिया, लेकिन उन्होंने अपनी भावनाएं साझा कर दूसरों को सतर्क रहने का संदेश भी दिया है।