फ्लाईओवर में करप्शन की जांच पड़ताल करेगी कमेटी, इसी हफ्ते भोपाल से जबलपुर पहुंचेगा जांच दल

मध्य प्रदेश के जबलपुर के फ्लाईओवर की खराब गुणवत्ता और दरारों की शिकायतों की जांच करने इसी हफ्ते कमेटी का जबलपुर आगमन होगा।

Jan 6, 2025 - 16:46
 15
फ्लाईओवर में करप्शन की जांच पड़ताल करेगी कमेटी, इसी हफ्ते भोपाल से जबलपुर पहुंचेगा जांच दल
The committee will investigate corruption in the flyover, the investigation team will reach Jabalpur from Bhopal this week

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के फ्लाईओवर की खराब गुणवत्ता और दरारों की शिकायतों की जांच करने इसी हफ्ते कमेटी का जबलपुर आगमन होगा। मामला फ्लाईओवर से जुड़ा हुआ है और आरोप बेहद गंभीर हैं इसलिए भोपाल स्तर पर इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। उल्लेखनीय  है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने शिकायतों की जांच के बाद अपने अधिकारियों का तबादला किया है और जांच कमेटी का गठन कर दिया है। 

चीफ इंजीनियर को भेजा रीवा

विभाग ने जबलपुर परिक्षेत्र के प्रभारी चीफ इंजीनियर एससी वर्मा को रीवा भेज दिया है। उनकी जगह सागर में पदस्थ आरएल वर्मा को तैनात किया गया है। प्रमुख अभियंता भोपाल द्वारा निर्माण कार्यों की जांच के लिए एक 4 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी में जीपी वर्मा अधीक्षण यंत्री, जीके झा सेतुमंडल ग्वालियर, कुलदीप सिंह के अलावा भवन प्रयोगशाला अनुसंधान भोपाल के अजय कुलकर्णी को सदस्य के रुप में शामिल किया गया है। कमेटी  15 दिन के अंदर रिपोर्ट देगी।

आरोपों से घिरे अफसर

फ्लाईओवर निर्माण का जिम्मा संभालने वाले अफसर शुरुआत से ही आरोपों से घिरे रहे। अधिकारियों पर मनमानी, लापरवाही के भी आरोप लगते रहे। सवाल उठाया जा रहा है कि जब पीडब्ल्यूडी में फ्लाईओवर निर्माण के लिए ब्रिज डिपार्टमेंट है तो ये काम बिल्डिंग एंड रोड डिपार्टमेंट को क्यों सौंपा गया। ये फ्लाईओवर मदनमहल से लेकर महानद्दा तक जाएगा, जबकि दूसरी लाइन दमोहनाका तक जाएगी। इस परियोजना का कुल अनुमानित खर्च करीब 1 हजार करोड़ रुपये है। चार साल पहले शुरू हुए इस निर्माण में अब तक केवल महानद्दा लाइन का निर्माण पूरा हो पाया है, जबकि दमोह नाका तक का काम अभी भी अधूरा है।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।