जेल में रची गई बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश,3 आरोपी गिरफ्तार 

मुंबई में एनसीपी (अजित) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के 28 घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली है।पोस्ट में लिखा गया कि सलमान खान (salman khan) और दाऊद इब्राहिम की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। लॉरेंस इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।

Oct 14, 2024 - 12:10
 14
जेल में रची गई बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश,3 आरोपी गिरफ्तार 
The conspiracy to murder Baba Siddiqui was hatched in Patiala jail

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। सभी राजनितिक दल लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) पर लगाम लगाने के लिए एक जुट नज़र आ रहे है।लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने पटियाला जेल बाबा सिद्दीकी के मर्डर की साजिश रची थी। हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड (mastermind) जीशान अख्तर था।  

तीन आरोपी गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच में जुटी मुंबई पुलिस ने छह आरोपियों की पहचान की है,जिनमें से तीन को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन फरार हैं.पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने अभी तक धर्मराज कश्‍यप, प्रवीण लोंकर और गुरमेल सिंह को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। लेकिन मोहम्‍मद जीशन अख्‍तर, शिवकुमार और शुभम लोंकर अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिनकी तलाश में क्राइम ब्रांच की 10 से ज्‍यादा टीमें मुंबई, हरियाणा, पंजाब, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली में एक्टिव हैं शुभम लोंकर वहीं शख्‍स है, जिसने सोशल मीडिया पोस्‍ट में ये कहा है कि इस मर्डर को अंजाम लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने दिया है।

शुभम लोंकर अहम् कड़ी 

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रवीण लोंकर को पुणे से गिरफ्तार किया है। लेकिन उसका भाई शुभम लोंकर अभी तक फरार है। पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। शुभम लोंकर ही इस हत्‍याकांड के मास्‍टरमांइड जीशन और शूटर्स के बीच की कड़ी के रूप में काम कर रहा था। शुभम लोंकर ने ही धर्मराज, गुरमेल और शिवा को बाबा सिद्दीकी की मौत की सुपारी दी थी। क्राइम ब्रांच के मुताबिक,प्रवीण और शुभम ने उत्तर प्रदेश का निवासी दो कथित शूटर को हत्या का काम सौंपा था। 

कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का शक,40 दिन रेकी

पुलिस का मानना है कि यह कॉन्ट्रैक्ट किलिंग है। आरोपी शिव मास्टरमाइंड है। उसे हत्या की सुपारी दी गई थी। वह पुणे में स्क्रेप व्यापारी के यहां काम करता था। उसने कुछ माह पहले धर्मराज को बुलाया। हत्या का कॉन्ट्रैक्ट देने वाले व्यक्ति ने दोनों की मुलाकात गुरमेल से कराई। वह हत्या के मामले में जेल में बंद रहने के दौरान लॉरेंस गैंग के संपर्क में आया। लॉरेंस गैंग ने जमानत के बाद उसे मुंबई मुंबई बुलाया था। आरोपी 40 दिन से मुंबई में ठहरे हुए थे। उन्होंने सिद्दीकी की रेकी कर घटना को अंजाम दिया।लॉरेंस गैंग ने ही हमले के लिए धन और हथियार मुहैया कराए थे। आशंका है कि शूटर शिव कुमार वारदात के बाद उज्जैन की ट्रेन में सवार हुआ। 

बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सिद्दीकी को कड़ी सुरक्षा के बीच मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया। इस दौरान बॉलीवुड हस्तियों सहित कई राजनेता मौजूद थे।