ठेकेदार ने बस स्टैंड शराब दुकान का लाइसेंस किया सरेंडर
जबलपुर के कम्पोजिट देशी विदेशी मदिरा बस स्टैंड का ठेका सरेंडर किया गया है। विगत 3 नवम्बर को ठेकेदार ने आबकारी विभाग की मनमानी और शराब तस्करों की गुंडागंर्दी के चलते शराब दुकान सरेंडर कर दी।
नया टेंडर जारी, तीन दिन में जमा करना है 1.69 करोड़ की राशि
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
जबलपुर के कम्पोजिट देशी विदेशी मदिरा बस स्टैंड का ठेका सरेंडर किया गया है। विगत 3 नवम्बर को ठेकेदार ने आबकारी विभाग की मनमानी और शराब तस्करों की गुंडागंर्दी के चलते शराब दुकान सरेंडर कर दी। जिसके चलते विभाग ने अगले ही दिन 2024-25 की शेष अवधि के लिए नया टेंडर भी जारी कर दिया गया है। नया टेंडर 7 नवम्बर से 31 मार्च 2025 तक के लिए होगा। 4 से 7 नवम्बर तक टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी। ई-टेंडर भरने वाले को तीन दिन के भीतर 1.69 करोड़ रुपए धरोहर राशि के रूप में जमा करना होगा।
काम्पोजिट देशी विदेशी मदिरा बस स्टैंड समूह का लायसेंस सरेंडर-
काम्पोजिट देशी विदेशी मदिरा बस स्टैंड समूह के लायसेंसी सुरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि 3 नवम्बर 2024 तक दुकान संचालन करने के बाद 4 नवम्बर से से शेष अवधि 31 मार्च 2025 के लिए लायसेंस सरेंडर किया है। उन्होंने कहा कि वे लायसेंस डीफाल्ट होकर नहीं बल्कि पीड़ित होकर सरेंडर कर रहे हैं। दरअसल वर्तमान में जिले में सभी लायसेंसी अपनी अपनी दुकानों से प्लेन और मसाला की पेटी 1400 की दर और मसाला 1600 की दर से खुलेआम शराब तस्कर को बेच रहे हैं और वो ही शराब तस्कर बस स्टैंड की दुकानों के साथ मामूली मुनाफा लेकर खुलेआम बेच रहे हैं। जिनको रोक पाने में जबलपुर आबकारी विभाग पूरी तरह से नाकाम है।
कई बार आबकारी विभाग को दी शिकायत-
पीड़ित सुरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि शराब दुकानों से ज्यादा बिक्री तस्कर कर रहे है माह अप्रैल 2024 से ही इस समंध में सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर से कई बार शिकायत की गयी किन्तु किसी भी शराब ठेकेदार या तस्कर के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही जिला आबकारी द्वारा नहीं की गयी है परिणाम लायर्सेस सरेंडर करना पड रहा है। इसी तरह अंग्रेजी शराब की दुकानों में भी शासकीय दर से 40 प्रतिशत डिस्काउंट कर बोतलें बेची जाती हैं।
सरेंडर करने के अगले दिन नया टेंडर जारी-
पीड़ित सुरेन्द्र जायसवाल के लायसेंस सरेंडर करने के अगले दिन ही आबकारी विभाग के अधिकारियों ने नया ई-टेंडर जारी कर दिया। जिसके तहत मोटर स्टैंड 01, मोटर स्टैंड 02 औ स्टेडियम रोड वाली शराब दुकान का टेंडर जारी किया गया। जो आगामी 7 नवम्बर को खोला जाएगा। लेकिन इसके पहले इस टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने वाले ठेकेदार को 1.69 करोड़ रुपए धरोहर राशि के रूप में जमा करना होगा।