णमोकार मंत्र से गूंज उठी संस्कारधानी

विश्व णमोकार दिवस के मौके पर संस्कारधानी धर्मधानी में तब्दील हो गई। हजारों की तादाद में जैन धर्मावलंबियों ने णमोकार महामंत्र का जाप करते हुए विश्व शांति का संदेश दिया।

Apr 9, 2025 - 16:35
 18
णमोकार मंत्र से गूंज उठी संस्कारधानी
The cultural capital resonated with the Namokar mantra

हजारों जैन धर्मावलंबियों ने किया णमोकार महामंत्र का जाप

विश्व णमोकार दिवस के मौके पर संस्कारधानी धर्मधानी में तब्दील हो गई। हजारों की तादाद में जैन धर्मावलंबियों ने णमोकार महामंत्र का जाप करते हुए विश्व शांति का संदेश दिया। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन यानी जीतो के जबलपुर चैप्टर के द्वारा मुख्य कार्यक्रम राइट टाउन के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें पूज्य आचार्य समय सागर जी महाराज का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। जैन समुदाय से जुड़े हजारों की तादाद में महिला पुरुष और बच्चे अलग-अलग रंगों के परिधान पहनकर आयोजन में शामिल हुए।

विश्व शांति है प्रमुख उद्देश्य - जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन के पदाधिकारियों के मुताबिक विश्व शांति के लिए योग ध्यान एवं तप ही एकमात्र उपाय है इसीलिए हजारों की तादाद में जैन धर्मावलंबियों ने विश्व शांति का संदेश दिया। विश्व णमोकार दिवस के उपलक्ष्य में पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के पावन आशीर्वचन भी प्राप्त हुए उन्होंने अपनी अमृतवाणी में विश्व कल्याण का संदेश दिया।

130 देश में आयोजन-वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री - विश्व णमोकार दिवस का यह आयोजन दुनिया भर के 130 देश में एक साथ किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से जुड़े जिनका जबलपुर में भी वर्चुअल प्रसारण किया गया और उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को सुना। राइट टाउन के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के अलावा कई विधायकों और गणमान्य जनों ने पहुंचकर आयोजन की गरिमा बढ़ाई।