13 अगस्त को आ सकता है विनेश को मेडल मिलने का फैसला

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मामले में डॉ. अन्नाबेल बेनेट ने फोगाट के फैसले को लेकर नई तारीख बताई है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मामले में डॉ. अन्नाबेल बेनेट ने विनेश को लेकर फैसला सुनाने के लिए समय बढ़ाकर 13 अगस्त, 2024 को शाम 6 बजे तक कर दिया है।

Aug 11, 2024 - 15:11
 10
13 अगस्त को आ सकता है विनेश को मेडल मिलने का फैसला
The decision on Vinesh getting a medal may come on August 13

विनेश फोगाट को लेकर एक बड़ी खबर है। बता दें कि पहले यह खबर आई थी कि फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन को लेकर सीएएस अपना फैसला शनिवार रात 9.30 तक की डेडलाइन तक दे सकता है। अब एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मामले में डॉ. अन्नाबेल बेनेट ने फोगाट के फैसले को लेकर नई तारीख बताई है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मामले में डॉ. अन्नाबेल बेनेट ने विनेश को लेकर फैसला सुनाने के लिए समय बढ़ाकर 13 अगस्त, 2024 को शाम 6 बजे तक कर दिया है। अपने एक एक बयान में उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा पहले भेजे गए संदेश में 11 अगस्त की तारीख का जिक्र सभी पक्षों के सामने अतिरिक्त दस्तावेज पेश करने के लिए दिया गया समय के संदर्भ में था। किसी भी भ्रम और असुविधा के लिए क्षमा करें। 
मामले की सुनवाई शुक्रवार को समाप्त हुई जिसमें कैस ने विनेश की अपील स्वीकार कर ली थी।विनेश ने फाइनल मुकाबले की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ अपील की थी। इस अपील पर फैसला पहले रविवार शाम सुनाया जाना था। भारतीय ओलंपिक संघ ने पहले कहा था कि फैसला रविवार को आएगा, लेकिन फिर उसने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि परिणाम 13 अगस्त को ही पता चलेगा। पेरिस ओलंपिक का समापन समारोह 11 अगस्त को है। विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं। भारतीय पहलवान ने अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिये जाने की मांग की है क्योंकि मंगलवार को अपने मुकाबलों के दौरान उनका वजन निर्धारित सीमा के अंदर था।