रील देखता रहा डॉक्टर और महिला ने दम तोड़ दिया
मैनपुरी के जिला अस्पताल में 60 वर्षीय महिला प्रवेश कुमारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आदर्श सेंगर ने महिला की मदद करने के बजाय 15 मिनट तक मोबाइल पर वीडियो देखते रहे।

मैनपुरी के जिला अस्पताल का मामला, परिजन ने मचाया हंगामा
मैनपुरी के जिला अस्पताल में 60 वर्षीय महिला प्रवेश कुमारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आदर्श सेंगर ने महिला की मदद करने के बजाय 15 मिनट तक मोबाइल पर वीडियो देखते रहे। इस घटना के बाद अस्पताल में हंगामा मच गया।
क्या है मामला-
परिवार के अनुसार, महिला अस्पताल लाई गई थी, लेकिन डॉक्टर ने उसे व्यक्तिगत रूप से चेक करने की बजाय नर्स को देखने का आदेश दिया। महिला की स्थिति बिगड़ी, पर डॉक्टर ने कोई ध्यान नहीं दिया और मोबाइल पर व्यस्त रहे। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद इलाज नहीं किया गया। जब महिला की हालत और खराब हुई और उनके बेटे ने इसका विरोध किया, तो डॉक्टर ने कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मारा। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और पुलिस को बुलाया गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें डॉक्टर को अपनी डेस्क पर बैठकर मोबाइल पर व्यस्त देखा जा सकता है, जबकि नर्स महिला की देखभाल कर रही थी। वीडियो में यह भी दिखाया गया कि डॉक्टर ने महिला के बेटे को थप्पड़ मारा।
A 7 min video showing unattended female patient and #doctor seen continuously over mobile, not even once he tried to attend the patient until she collapsed in District Govt Hospital #Mainpuri City, UP.
After seeing the patient collapsing, he is still seen arguing instead of… pic.twitter.com/xMyiSjRwMd — OncoBae (@dr_ajitsolanky) January 29, 2025
डॉक्टर से लगाई मदद की गुहार-
मृतका के बेटे गुरु शरण सिंह ने बताया कि वे अपनी मां को अस्पताल लेकर आए थे और बार-बार डॉक्टर से मदद की गुहार लगाई, लेकिन डॉक्टर ने ध्यान नहीं दिया। महिला की मौत के बाद जब परिवार ने विरोध किया, तो डॉक्टर ने उन्हें थप्पड़ मारा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मदनलाल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषी पाए गए व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।