अस्पताल अग्निकांड का भी मुख्य आरोपी है लोगों को रौंदने वाला डॉक्टर
Jabalpur Accident news: जबलपुर में हिट एंड रन के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। घर से बाहर सड़क पर निकलने से पहले किसी को यह नहीं पता होता कि उसके साथ कब क्या हो जाए।

एमपी के जबलपुर स्थित विजयनगर इलाके के एसबीआई चौक में शुक्रवार की शाम हुये दिल दहला देने वाले हादस का आरोपी कार चालक संजय पटैल एक अगस्त वर्ष 2023 में चंडाल भाटा के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में हुये अग्रिकांड का भी मुख्य आरोपी है। कार हादसे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है घटनाक्रम-
शुक्रवार शाम 7.30 बजे विजय नगर एसबीआई चौक में एक तेज रफ्तार कार ने छह राहगीरों को रौंद दिया। घायलों में एक महिला और पुरुष की मौत हो गई। वहीं 4 अन्य गंभीर हैं। पुलिस के मुताबिक किआ सोनेट कार एमपी20 जेड ई 1572 डॉ. संजय पटेल नामक व्यक्ति चला रहा था। कार अनियंत्रित होकर पहले होंडा सियाज से टक्काराई और फिर 6 लोगों को उड़ा दिया। हादसे में मुन्नी बाई सेन, दीपा कुशवाहा, गौरी शंकर दुबे, वैशाली नामदवे, अनेन्द्र सिंह, मोहित शर्मा घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गौरी शंकर और मुन्नी बाई की मौत हो गई। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।
विजय नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि ब्लैक कलर की किया कार दीनदयाल चौक तरफ जा रही थी। कार ने अचानक ही मुख्य सडक़ को छोडक़र सर्विस रोड पकड़ी और फिर पैदल जा रहे लोगों को रौंदना शुरू कर दिया। कार चला रहे डॉ. संजय पटेल ने तेज रफ्तार कार चलाते हुए लोगों को टक्कर मारना शुरू कर दिया। देखते ही देखते लोग सडक़ किनारे गिर गए और कार चालक लोगों के ऊपर से कार लेकर भागने लगा।
जबलपुर में हिट एंड रन के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। घर से बाहर सड़क पर निकलने से पहले किसी को यह नहीं पता होता कि उसके साथ कब क्या हो जाए। किसने सोचा था कि जो लोग अपने-अपने दिन भर के कामों को पूरा करके घर की ओर रुख कर रहे थे, वे अपने घर ही नहीं पहुंच पाएंगे।
विजय नगर स्थित एसबीआई चौक में एक डॉक्टर ने अपनी बेलगाम कार से कई लोगों को रौंदा और आगे बढ़ गया, उस डॉक्टर को पकड़ पाना भी शायद मुश्किल हो जाता, यदि उसकी कार डिवाइडर में लग कर थमती नहीं। लोगों का जीवन बचाने वाले ने ही अपनी लापरवाही से दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। तेज रफ्तार गाड़ी और डॉक्टर का बेसुध अंदाज लोगों के जीवन को निकल गया।
भीड़ ने भी सुनी दम तोड़ते लोगों की चीखें
अचानक से आई तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मारी और आगे बढ़ गई। ऐसा नजारा देखकर सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर होने लगे। आगे जाकर कार जब रुकी तो भीड़ ने कार चालक डॉक्टर संजय पटेल को घेर लिया। यहां सड़क पर चीखते लोगों की मदद के लिए भीड़ एकत्र हो गई। लग्जरी कार नंबर एमपी 20 जेडई लेकर डॉक्टर विजय नगर स्थित एसबीआई चौक पर निकले और 6 लोगों को रौंदा। इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है।
बचाव में स्वयं को बताया हार्ट पेशेंट
भीड़ ने जब डॉक्टर को दबोचा तो उसने स्वयं को बताया हार्ट पेशेंट। डॉक्टर ने कहा कि मुझे नहीं पता यह सब कैसे हुआ। मेरी आंख बंद हो गई थी। बेकाबू कार की चपेट में आने वालों में पैदल चल रहीं दीपा शुक्ला, रविशंकर दुबे, मुन्नी बाई, आनंद सिंह, मोहित शर्मा और वैशाली नामदेव हैं। इन सभी को गंभीर चोटों आईं हैं। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मुन्नी बाई और रविशंकर की इलाज के दौरान मौत हो गई है।