Cyclone Dana:एमपी पर भी नजर आएगा दाना का असर
ओडिशा और पश्चिम बंगाल को प्रभावित करने वाले बंगाल की खाड़ी में बने तूफान ‘दाना’ मध्य प्रदेश के मौसम पर भी नजर आएगा | यह तूफान ओडिशा में पुरी के तट के पास टकराएगा।
बंगाल की खाड़ी से शुरू हुए चक्रवाती तूफान दाना का असर मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगा,मौसम विभाग ने अगले 3 दिन चक्रवात के प्रभाव से पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur),रीवा (Rewa) और शहडोल (Shahdol) संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार,चक्रवाती तूफान दाना उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है,दाना तूफान के असर की वजह से मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है. इंदौर, भोपाल, उज्जैन, सीहोर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, छिंदवाड़ा में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है. मौसम में जारी बदलाव की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।
कई शहरों में ठंड की दस्तक
पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के ज्यादातर शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को प्रदेश के 17 जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से दर्ज किया गया। जाबलपुर में सुबह की शुरूआत कोहरे और हल्की ठंड से होने लगी है। वहीं रात में भी हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। पचमढ़ी, मंडला, बालाघाट में पारा तेजी से लुढ़का है। लेकिन ग्वालियर-चंबल संभाग में तापमान मे बढ़त जारी है।