महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला शुरू
मनु का स्कोर स्टेज-1 की दूसरी सीरीज के बाद 100.3 का है। वह फिलहाल तीसरे स्थान पर चल रही हैं। कुछ देर में एलिमिनेशन शुरू हो जाएगा।
अब फाइनल तीन के बीच टक्कर
-अब शीर्ष तीन एथलीट के बीच टक्कर है। पांच एथलीट्स एलिमिनेट हो चुके हैं। मनु भाकर तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। अगले दो शॉट तय करेगा कि कौन कांस्य पदक जीतेगा।
-18 शॉट के बाद चीन की ली जुए बाहर हो गईं। 18 शॉट के बाद मनु भाकर का स्कोर 191.3 है और तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। मनु के पदक जीतने की स्थिति पक्की हो गई है।
-टोक्यो ओलंपिक की रिकॉर्ड होल्ड चीन की जियांग रैंक्सिन 16 शॉट के बाद बाहर हो गईं। 16 शॉट के बाद मनु का स्कोर 171 है और वह तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं।
14 शॉट के बाद एक और एथलीट बाहर हो गईं। तुर्किये की सेवाय इलायदा बाहर हो गईं। अब बाकी का मुकाबला छह शूटर्स के बीच होगा। हर दो शॉट पर एक एथलीट एलिमिनेट होगा। 15 शॉट के बाद मनु का स्कोर 150.7 है और वह तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। दक्षिण कोरिया की दो एथलीट शीर्ष पर हैं।
12वें शॉट के बाद एलिमिनेशन शुरू
12वें शॉट के बाद एलिमिनेशन की शुरुआत हो चुकी है। क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रहने वाली हंगरी की वेरोनिका आठवें स्थान पर रहकर फाइनल से बाहर हो गईं। 13 शॉट के बाद मनु शीर्ष-दो में बनी हुई हैं। उनका स्कोर 131.0 है।
मनु का स्कोर स्टेज-1 की दूसरी सीरीज के बाद 100.3 का है। वह फिलहाल तीसरे स्थान पर चल रही हैं। कुछ देर में एलिमिनेशन शुरू हो जाएगा। शीर्ष दो पर दक्षिण कोरिया की दो शूटर्स हैं।
मनु भाकर का मुकाबला शुरू
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। सभी की नजरें भारत की स्टार शूटर मनु भाकर पर है। उन्होंने अपने स्टेज 1 की पहली सीरीज में 50.4 का स्कोर बनाया। स्टेज 1 के बाद वह दूसरे स्थान पर चल रही हैं। मनु ने 10.6, 10.2, 9.5, 10.5 और 9.6 का स्कोर बनाया।