पुलिस से परेशान पूर्व गृहमंत्री ने कहा...किसकी इजाजत से निकाल रहे कॉल डिटेल
मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बैठक में सागर के विधायक भूपेन्द्र सिंह ने डिप्टी सीएम से की शिकायत
मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल के सामने मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि स्थानीय पुलिस अधिकारी बिना अनुमति के कुछ लोगों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाल रहे हैं। इस पर उप मुख्यमंत्री ने जांच कराने का आश्वासन दिया।
बैठक में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप-
जिला योजना समिति की बैठक के दौरान भूपेंद्र सिंह ने सागर एसपी और अन्य स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर बिना आईजी या एसपी की अनुमति के कॉल डिटेल निकालने का आरोप लगाया। विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस कुछ लोगों को धमकियां देकर उनकी कॉल डिटेल्स का दुरुपयोग कर रही है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें कई लोग इसकी शिकायत दे रहे हैं, जिनके साथ यह हो चुका है।
मैं गृहमंत्री रहा हूं, मुझे सब पता है-
बैठक में सागर एसपी विकास शाहवाल ने सफाई देते हुए कहा कि कॉल डिटेल्स निकालना पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। इस पर भूपेंद्र सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुझे सफाई नहीं चाहिए, मैं गृहमंत्री रहा हूं, मुझे सब पता है। उन्होंने सीधे तौर पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर किसकी अनुमति से यह सब हो रहा है और क्यों?
पांच महीने से मिल रहीं शिकायतें-
विधायक भूपेंद्र सिंह का दावा है कि इस तरह के मामलों की शिकायतें पिछले पांच महीनों से लगातार आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कुछ लोगों को धमकियां देकर यह जानकारी दे रही है कि उन्होंने कुछ खास बातचीत की है। उनके अनुसार, इस तरह का दुरुपयोग सागर में लोगों को परेशान कर रहा है और उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहा है।
पूर्व गृहमंत्री असुरक्षित हैं तो...
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मप्र में माफिया के शासन का संकेत है। उन्होंने भूपेंद्र सिंह के आरोपों को आधार बनाते हुए प्रदेश की सरकार को घेरा और कहा कि यहां जनता का नहीं, माफिया का राज है। पटवारी का कहना था कि पूर्व गृह मंत्री भी यहां असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जो राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।