रफ्तार का कहर...तेज रफ्तार कार ने ठेले वाले को कुचला, बुजुर्ग की मौत, कार में लिखा था पुलिस

जबलपुर में तेज रफ्तार गाड़ियों से होने वाले हादसों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। एक तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग ठेले वाले को कुचल दिया।

Apr 29, 2025 - 15:14
 13
रफ्तार का कहर...तेज रफ्तार कार ने ठेले वाले को कुचला, बुजुर्ग की मौत, कार में लिखा था पुलिस
The havoc of speed... A speeding car crushed a cart vendor, an old man died, Police was written on the car

जबलपुर/- जबलपुर में तेज रफ्तार गाड़ियों से होने वाले हादसों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शहर के सिविल लाइंस थाना इलाके के ललित कॉलोनी में एक तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग ठेले वाले को कुचल दिया, इस हादसे का शिकार हुए बुजुर्ग की मौत हो गई। रफ्तार के कहर का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर कार चालक बुजुर्ग ठेले वाले को रौंदते हुए नजर आ रहा है। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने ठेला चला रहे बुजुर्ग सब्जी वाले को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे।

कार के नंबर प्लेट पर लिखा था पुलिस -

काले रंग की जिस तेज रफ्तार कार से यह हादसा हुआ उसके नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा हुआ था इसके अलावा ड्राइवर के साथ-साथ उसमें तीन अन्य लोग भी सवार थे। अंदेशा जताया जा रहा है कि ड्राइवर से लेकर कार में सवार सभी लोग शराब के नशे में धुत्त थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक कार के ड्राइवर सहित उसमें सवार लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और यदि  शराब के नशे में गाड़ी चलाने की पुष्टि होती है तो ड्राइवर के खिलाफ अतिरिक्त धाराएं जोड़कर कार्रवाई की जाएगी।